Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandखास खबर : जवाहर नवोदय विद्यालय में 82 विद्यार्थी निकले कोरोना पाॕजीटिव,...

खास खबर : जवाहर नवोदय विद्यालय में 82 विद्यार्थी निकले कोरोना पाॕजीटिव, विद्यालय बंद करने के निर्देश

नैनीताल, उत्तराखंड़ के नैनीताल से कोरोना संक्रमण की बड़ी खबर है, यहां भवाली-अल्मोड़ा हाईवे स्थित गंगरकोट सुयालबाड़ी के जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को 82 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सौनगांव में तैनात शिक्षक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, बीते बुधवार और गुरुवार को 11 छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, जिन्हें अलग-अलग हॉस्टल में आइसोलेट किया गया है। इनकी देखभाल डॉक्टरों की टीम कर रही है। सीएचसी गरमपानी के कोविड सैंपल प्रभारी मदन गिरी गोस्वामी ने बताया कि विद्यालय के 82 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित आए है। विद्यालय के 70 प्रतिशत बच्चे बुखार, खासी और नाक बंद से पीड़ित हैं।

दूसरी तरफ राप्रावि सौनगांव में तैनात दूसरे शिक्षक भी कोरोना संक्रमित आए हैं। क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सकते में आ गई है। वहीं प्रशासन भी क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी बनाने को लेकर जागरूक कर रहा है, एसडीएम के अनुसार नवोदय विद्यालय को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है | जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले 450 बच्चों की फिर सैंपलिंग की जायेगी । प्रधानाचार्य को विद्यालय बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना संक्रमित बच्चों की निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टरों की टीम गठित की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments