देहरादून, मनोनीत मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को श्री टपकेश्वर महादेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की, शपथ ग्रहण से पहले सीएम धामी ने रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेका एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए अरदास की।
नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल
देहरादून, उत्तराखंड़ के मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर पद की शपथ लेंगे, राज्य में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सरकार, शासन और जिला प्रशासन की अपनी पूरी तैयारियां हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्रियों, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने के चलते जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार की अगुवाई में जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम दो दिनों से तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है,
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में कोई कमी न रह जाए इसके लिए जिलाधिकारी व एसएसपी ने खुद ही मोर्चा संभाला। जिलाधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में आगंतुकों की भारी भीड़ को देखते हुए फिलहाल 25,000 कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में साधु संतों के शामिल होने के चलते उनके लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है।
वहीं सांसदों, पार्टी के आला पदाधिकारियों, विधायकों के लिए भी अलग से बैठने का इंतजाम किया गया है, जबकि मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री विराजमान होंगे। जिला अधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सारी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है कहीं भी किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है।
शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी प्रकार की कमी ना रह जाए इसके लिए जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य समेत तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित कराया जाए कि शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी स्तर पर कोई कमी ना रह जाए ।
यदि कहीं पर भी कोई कमी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आने के मद्देनजर सरकार, शासन के निर्देश पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की अगुवाई में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर देहरादून परेड मैदान तक मॉक ड्रिल की गई इस दौरान प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तमाम तैयारियों को बारीकी से जांचा परखा गया।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री के शामिल होने के मद्देनजर जहां सरकार ,शासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ केंद्र सरकार के अधिकारियों और वायु सेना की टीम भी सुरक्षा का जायजा ले रही है,
वहीं एसपीजी अधिकारियों ने जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार व एसएसपी डॉ जन्मेजय खंडूरी के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने एसपीजी अधिकारियों को पुलिस प्रशासन की ओर से पीएम की सुरक्षा को लेकर उठाए गए तमाम कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
Recent Comments