Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowउपलब्धि- 14 नवम्बर को कोठगी पंहुचेंगे मुख्यमंत्री नर्सिंग कॉलेज का करेंगे शिलान्यास

उपलब्धि- 14 नवम्बर को कोठगी पंहुचेंगे मुख्यमंत्री नर्सिंग कॉलेज का करेंगे शिलान्यास

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर स़िह धामी 14 नवम्बर को जनपद के कोठगी मे नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिहं चौधरी ने प्रेस बार्ता कर जानकारी देते हुये कहा कि जनपद के विकास में ये नर्सिंग कालेज मील के पत्थर साबित होगा।
आज रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम व विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये कार्यों को लेकर पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी कि 20 करोड़ 44 लाख की लागत से कोठगी में नर्सिंग कॉलेज का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि सात माह के कार्यकाल में उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार के माध्यम से 200 करोड़ की योजनाओं को स्वीकृत कर रुद्रप्रयाग
विधानसभा के चहुंमुखी विकास के हरसंभव प्रयास किये हैं। आने वाले समय में और भी विकास कार्य क्षेत्र के लिए किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर जनपद के लिये ऐतिहासिक छम होगा । 14 नवम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत कोठगी में नर्सिंग काॅलेज का शिलान्यास करेंगे।
रुद्रप्रयाग में पत्रकारों से वार्ता करते हुये रुद्रप्रयाग विधानसभा से विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि रुद्रप्रयाग विधानसभा में लम्बे समय से नर्सिंग काॅलेज को लेकर संघर्ष किया जा रहा था। जनता की यह मांग भी पूरी कर दी गई है। विधायक ने बताया कि 20 करोड़ 44 लाख की लागत से नर्सिंग कॉलेज का निर्माण होगा, जिसमें 18 करोड़ केंद्र सरकार की एसटीए योजना के तहत प्राप्त हुए हैं और 2 करोड़ 44 लाख राज्य सरकार के माध्यम से कॉलेज निर्माण को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेज में नर्सिंग से जुड़े सभी कोर्स संचालित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह पूरे क्षेत्र सहित जनपद के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि जो समस्याएं वर्षो से हल नहीं हो पा रही थी, उन पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही कर जनता की समस्या का समाधान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नगरासू-छिनका के मध्य जल्द ही मोटर पुल निर्माण के लिए प्रथम चरण की स्वीकृति प्रदान की जायेगी, जिससे तल्लानागपुर क्षेत्र बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ जाएगा। उन्होंने अपने सात माह के कार्यकाल में किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड़ की लागत की कई योजनाएं संचालित हो रही हैं, जिसमें महत्वपूर्ण रूप से तल्लानागपुर लिफ्ट पेयजल योजना फेज-2 की लागत 40 करोड़, भरदार पेयजल योजना फेज-2 लागत 25 करोड़ एवं खेड़ाखाल-नवासू लिफ्ट पेयजल योजना 20 करोड़ की लागत से कार्य गतिमान है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments