Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowउक्रादं नेताओं व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मान मनोवल के बाद अस्पताल में...

उक्रादं नेताओं व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मान मनोवल के बाद अस्पताल में भर्ती अंदीप नेगी ने तोड़ा अनसन

रुद्रप्रयाग-विगत सात दिनो से घोलतीर-कोठगी मोटर पुल निर्माण को लेकर आमरण अनसन पर बैठे अंदीप नेगी ने उक्रादं नेताओं के मान मनोवल के पश्चात अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी। अंदीप नेगी के गिरते स्वास्थ्य को देखते हुये कल रात प्रशासन ने अंदीप नेगी को जबरन अनसन स्थल से उठाकर अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन अंदीप नेगी अनसन तोड़ने को तैयार नहीं थे अस्पताल में भी उनका अनसन जारी था। उनके गिरते स्वास्थ्य को देखते हुये आज उक्रादं के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे अनसन तोड़ने का आग्रह किया । वाद में उक्रादं नेताओं ने उन्हें जूस पिलाकर उनका अनसन तोड़ा।
जिला अस्पताल मे भर्ती उक्रादं नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अंदीप नेगी विगत 12 नवम्बर से घोलतीर-कोठगी मोटर पुल निर्माण के लिये आमरण अनसन पर बैठे थे ।

स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों का उन्हें ब्यापक जनसमर्थन मिला मामले की गम्भीरता को देखते हुये प्रशासन ने उनसे कई बार वार्ता की लेकिन वे मोटर पुल निर्माण के ठोस आश्वासन के बिना मानने को तैयार नहीं हुये अंततः कल शांय उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मय फोर्स अनसन स्थल पर पहुंची स्थानीय जनता. के भारी विरोध के बाबजूद प्रशासन उन्हें जबरन उठाने में कामयाब रहा उन्हें रात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका अनसन जारी रहा रात को उनके साथ स्थानीय लोग अस्पताल में भी डटे रहे। ग्राम प्रधान कोठगी हरेन्द्र नेगी, प्रधान छिनका देवेन्द्र नेगी, उक्रादं के केन्द्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र चमोली, उक्रादं नेता मोहित डिमरीु, युवा काग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष रावत, काग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह नेगी, ज्येष्ठ उप प्रमुख सुभाष नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कांडारी, चन्दर मोहन सिंह दिनेश बर्तवाल सहित छैत्र की जनता उनके साथ थी।
आज सुबह डाक्टरों की सलाह पर दल के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र चमोली, सूरत सिंह झिकंवाण, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नौटियाल, युवा नेता मोहित डिमरी, गजपाल सिंह रावत आदि के मानमनोवल के बाद अंदीप नेगी अनसन तोड़ने को मान गये। व उन्हें जूस पिलाकर उनका अनसन तोड़ा।इससे पहले विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत सदस्य सारी सबिता भंडारी ने भी अस्पताल पहुंचकर अंदीप नेगी से मुलाकात कर उनका हाल जाना व अनसन तोड़ने का आग्रह किया।
डाक्टरों के मुताबिक अंदीप नेगी के स्वास्थ्य में काफी गिरावट है । इस अवसर पर पंकज भारती, सुमित कठैत, भरत कुमार आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments