Thursday, November 28, 2024
HomeStatesUttarakhandदलितों के उत्पीड़न पर भाजपा सरकार में बैठे हुए अनुसूचित जाति समाज...

दलितों के उत्पीड़न पर भाजपा सरकार में बैठे हुए अनुसूचित जाति समाज के विधायक मन्त्री अब मौन क्यों : जायसवाल

 

देहरादून, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद उत्तराखंड के प्रदेश संगठन प्रभारी एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में प्रयागराज में कुछ दिन पहले एक अनुसूचित जाति परिवार के चार लोगों की हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया देते भाजपा और संघ परिवार को घेरा | श्री जायसवाल ने कहा कि बहुत ही शर्मनाक बात है भाजपा के शासन के में दलितों की हत्या होना आम बात हो रही हैं तो कहीं बहु बेटियों की इज्ज़त लूटी जा रही और सरकार इन सब कारनामों को अपनी खुली आंखों से देख रही हैं और चुप्पी साधे हुए हैं | लेकिन केन्द्र में मोदी और प्रदेश म योगी सरकार इन लोगों पर कार्यवाही करने का काम क्यों नही करती हैं | उत्तर प्रदेश में खुली गुंडागर्दी चल रही हैं और गरीबों और दलितों को दिन दहाड़े मार दिया जा रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही हैं | प्रदेश संगठन प्रभारी जायसवाल ने कहा कि भाजपा अपने आप को दलितों का हितैषी बताती है, सरकार अब कहां हैं जब खुले आम जनता को मौत के घाट उतार दिया जा रहा है | भाजपा सरकार में बैठे हुए अनुसूचित जाति समाज के विधायक मन्त्री अब मौन क्यों है | जायसवाल ने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देने का काम करेगी और उत्तराखंड़ में कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करेगी | जायसवाल ने आरोप लगाया कि अभी चार दिन पहले ही हरिद्वार में एक 12 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था लेकिन इस पर भाजपा के नेता अपनी चुप्पी साधे हुए हैं |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments