Friday, January 24, 2025
HomeTrending Nowचंबा टैक्सी पार्किंग के समीप हुआ भारी भूस्खलन, एक मासूम सहित दो...

चंबा टैक्सी पार्किंग के समीप हुआ भारी भूस्खलन, एक मासूम सहित दो महिलाओं की मौत

नई टिहरी, चंबा टैक्सी पार्किंग के समीप पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने से कई वाहन मलबे की चपेट में आ गया। पहाड़ी से हुऐ भारी भूस्खलन से लोगों में अफरा तफरी मच गई। मलबे से एक मासूम सहित दो महिलाओं के शव बरामद किये है। जिला प्रशासन ने घटना स्थल के समीप के घरों को खाली करा दिया है। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू अभियान जारी था।

सोमवार लगभग एक बजे चम्बा थाने के समीप टैक्सी स्टैंड के ऊपर भारी भूस्खलन की सूचना पर की एसडीआरएफ, राजस्व, पुलिस, फायर, 108, एम्बुलेंस, जेसीबी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्र ने तत्काल घाटनस्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया तथा मलवा हटाने, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था की कार्यवाही करवाई। लैंड स्लाइड होने से टैक्सी स्टैंड में भारी मलवा को 6 जेसीबी मशीनों तथा 6 डंपर के माध्यम से हटाया जा रहा है।
भूस्खलन से भारी मलवा आने तथा जगह काम होने के कारण काफी दिक्कत आई। मलबे में दबे ग्राम जसपुर कंडीसौड़ निवासी पूनम खंडूरी (30) पत्नी सुमन सिंह, एक बच्चा पुत्र सुमन सिंह तथा सरस्वती देवी(32) बहन सुमन सिंह की शव को निकालकर पंचनामे के लिए जिला अस्पताल बौराडी ले जाया गया। डीएम के निर्देश पर स्लाइड वाले क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा तत्काल विद्युत लाइन बंद की गई। राजस्व विभाग द्वारा स्लाइड वाले स्थान के पास घरों को खाली कराया गया। डीएम दीक्षित ने एसडीएम को घरों से खाली कराए गए लोगों के लिए रहने हेतु अस्थाई व्यवस्था करने, डीएसओ को प्रभावितों हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वहीं जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने दूरभाष के माध्यम से डीएम से घटना की जानकारी लेते हुए आपदा प्रभावितों को तत्काल राहत देने, आस पास के घरों को नोटिस देकर खाली करवाने तथा लोगों की अस्थाई व्यवस्था करने के साथ ही भोजन पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पूरा मलवा हटने तक मौके पर रहकर खोजबीन जारी रखने के निर्देश दिए। समाचार लिखे जाने मलवा हटाने की कार्यवाही तथा खोजबीन अभियान अभी जारी था। मौके पर टिहरी विधायक किशोर, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, उपाध्याय, सीएमओ मनु जैन, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, एसीएमओ एलडी सेमवाल, ईई लोनिवि चंबा डीएस खाती, डीएसओ अरुण वर्मा, थानाध्यक्ष चंबा एल एस बुटोला, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी, डीडीएमओ बृजेश भट्ट आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments