Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandउदयपुर के रा.मा.विद्यालय महाराज की खेड़ी में विज्ञान मेले का हुआ आयोजन,...

उदयपुर के रा.मा.विद्यालय महाराज की खेड़ी में विज्ञान मेले का हुआ आयोजन, सैकड़ों विद्यार्थियों ने लिया भाग

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बी. एच बाफना और सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. वहीं, आर.के चतुर ट्रस्टी कोठारी संस्थान ने सभी सभी अतिथियों का किया स्वागत

(चन्दन सिंह बिष्ट)

वल्लभनगर /उदयपुर, अगस्तया इंटरनेशनल फाऊंडेशन ने राजस्थान के राजकीय माध्यमिक विद्यालय महाराज की खेड़ी में डॉ डी.एस कोठारी शोध एवं शिक्षा संस्थान उदयपुर एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली के सहयोग से समाधान जन सेवा एवं शिक्षा प्रसार समिति द्वारा एकदिवसीय विज्ञान जागरूकता मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भौतिकी व जीव विज्ञान से संबंधित मॉडलों को प्रस्तुत किया गया जिसमें पार्श्व शिफ्ट, एक वस्तु 11 छवि, , स्थितिज ऊर्जा का गतिज ऊर्जा में रूपांतरण, युग्मित पेंडुलम, अनुनाद आदि मॉडल प्रस्तुत किए गए और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 40 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. आज एकदिवसीय विज्ञान जागरूकता मेले का समापन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक हेमंत मेनारिया विज्ञान अध्यापक अस्वनी आमेटा ,सूरज गुज्जर , बाफ़ना बी एच फ़ाउंडर मेवाड पॉलिटेक्स लिमिटेड आर के चतुर ट्रस्टी कोठारी संस्थान प्रफ़ेसर महीप भटनागर राजीव बापना अनुष्का अकादमी करण सामोता स्थापना ट्रस्टी कोठारी संस्थान दीपक तलेसरा प्रिन्सिपल घनोली स्कूल एससींके वेद कोठारी संस्थान सरपंच कैलाश डांगी अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से एरिया हेड हिमांशु शर्मा , कमल सिंह बिष्ट आई.एम. टी, विकास स्वामी व शुभम बरग ,मुकेश कुमार आदि मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments