Sunday, January 12, 2025
HomeStatesUttarakhandदिव्य और भव्य बनेगा कोरिडोर, सुब्रमण्यम स्वामी ने किया विरोध तो अखाड़ा...

दिव्य और भव्य बनेगा कोरिडोर, सुब्रमण्यम स्वामी ने किया विरोध तो अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने दिखाया आईना

हरिद्वार, हर की पौड़ी को कॉरिडोर बनाने की सरकार की घोषणा के बाद मंत्रिमंडल में भी इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है, कॉरिडोर का विस्तार किस तरह से किया जाएगा साथ ही सरकार संत समाज धार्मिक संस्थाओं और व्यापारियों से वार्ता कर कॉरिडोर को बनाने की बात कर रही है, वहीं कोरिडोर बनाने का विरोध भी शुरू हो गया है | पूर्व कैबिनेट मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कॉरिडोर बनाने की कोई जरूरत नहीं है उत्तराखंड में अच्छी सड़कें बनाई जाए और पहाड़ों को बचाना सबसे बड़ी जरूरत है, दूसरी तरफ अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्रपुरी ने सुब्रमण्यम स्वामी के बयान पर कहा की बाहर का व्यक्ति आकर विकास के कार्य होने पर अड़ंगा डालेगा तो अखाड़े इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे |

हर की पौड़ी को कॉरिडोर बनाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि कॉरिडोर बनाने की डीपीआर तैयार की जा रही है सभी के सहयोग से दिव्य और भव्य हरिद्वार बनाने का जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा | हमारे मंत्रिमंडल में इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है कॉरिडोर बनाने के लिए साधु संत धार्मिक संस्थाएं और व्यापारियों के सुझाव लिए जायेंगे जिससे कॉरिडोर को भव्य रूप से बनाया जा सके |
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा हर की पौड़ी को कॉरिडोर बनाने का विरोध किया जा रहा है सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि हरिद्वार में हर की पौड़ी को कॉरिडोर बनाने की कोई जरूरत नहीं है उत्तराखंड में अच्छी सड़कों का निर्माण किया जाना चाहिए, पहाड़ों को तोड़ा ना जाए और पहाड़ों सुंदरता खराब न हो इस तरह से कार्य को करना चाहिए ना कि हर की पौड़ी को कॉरिडोर बनाया जाए |

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी ने सुब्रमण्यम स्वामी के बयान पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि हरिद्वार के विकास के लिए शासन प्रशासन द्वारा कहा गया है इसमें संतों की राय ली जाएगी, साधु संत अपनी राय शासन प्रशासन को देंगे | जहां भी हरिद्वार के विकास की बात आएगी और बाहर का व्यक्ति आकर इसका विरोध करेगा तो अखाड़े इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे, कोरिडर में आवश्यकता के अनुसार निर्माण कार्य होने चाहिए क्योंकि लाखों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं, इसके साथ ही व्यापारी और स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो तो इसका अखाड़े समर्थन करेंगे | इनका कहना है कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में हमारे अखाड़े के दो मंदिरों की जमीन गई थी | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी से वार्ता कर तीन गुना मुआवजा दिया था, साधु संतों ने इसका स्वागत किया था महाकाल कॉरिडोर बनने से वहां की जनता प्रभावित नहीं हुई विकास के कार्य होते रहने चाहिए इसका विरोध नहीं करना चाहिए |

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments