Friday, November 29, 2024
HomeNationalतेलंगाना के नलगोंडा में हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 पायलटों की मौत

तेलंगाना के नलगोंडा में हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 पायलटों की मौत

नलगोंडा, तेलंगाना के नलगोंडा जिले में शनिवार को हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, ज‍िसमें ट्रेनी पायलट समेत दो पायलटों की मौत हो गई है। दुर्घटना कृष्णा नदी पर नागार्जुनसागर बांध के करीब पेद्दावुरा ब्लॉक के तुंगतुर्थी गांव में हुई। जोरदार धमाका सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। इस समय पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई है। माना जा रहा है कि क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर ट्रेनी पायलट उड़ा रहा था। विमान हैदराबाद की एक निजी विमानन अकादमी का था। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। प्रारंभिक जांच में नलगोंडा पुलिस ने कहा कि उन्हें पेद्दावुरा मंडल के तुंगतुर्थी गांव में कृषि भूमि पर काम करने वाले किसानों से सूचना मिली थी कि उन्होंने देखा कि एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और भयंकर धुआं निकल रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और एक महिला पायलट सहित 2 की मौत हो गई है। पुलिस को संदेह है कि हेलिकॉप्टर कृषि भूमि पर उच्च तनाव बिजली के तारों के संपर्क में आया और दुर्घटना का कारण बना। हेलिकॉप्टर हैदराबाद स्थित फ्लाईटेक एविएशन अकादमी का है। नलगोंडा की सीमा से लगे आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के नागार्जुनसागर में इसका एक संचालन संस्थान भी है, जहां से हेल‍िकॉप्‍टर ने उड़ान भरी थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments