Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowपौड़ी डीएम व एसएसपी पहुंचें स्व. अंकिता भंडारी के गाँव, माता-पिता से...

पौड़ी डीएम व एसएसपी पहुंचें स्व. अंकिता भंडारी के गाँव, माता-पिता से की मुलाकात

पौड़ी, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने आज स्व. अंकिता के गांव पहुंचकर उनके माता-पिता से मुलाकात कर सांत्वना दी। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नेे अंकिता के परिजनों को अपना संपर्क नम्बर दिया और कहा कि किसी भी समय किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी हो तो बिना झिजके इन नम्बरों पर संपर्क कर सकते। कहा कि इस दुखः की घड़ी में जनपद का राजस्व व पुलिस प्रशासन अंकिता के परिजनों के साथ है तथा किसी भी शिकायत या समस्या का हर संभव समाधान निकाला जा सकेगा। जिलाधिकारी ने अंकिता के पिता से कहा कि उनका बेटा अजय को सीए की पढाई में अडचने ना आने पाए इस हेतु जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वयं भी उनसे संपर्क करते रहेंगे। अंकिता ने परिजनों ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पूरी व्यथा सुनाई, जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक वार गुजरे हुए समय को वापस नहीं लाया जा सकता है इसलिए परिजनों को हिम्मत से काम लेकर समाज में आगे बढ़ना होगा। कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव मदद व सहयोग निरंतर दिया जाता रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments