Friday, January 24, 2025
HomeTrending Nowस्कूली वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने चलाया तीन दिवसीय चेकिंग अभियान

स्कूली वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने चलाया तीन दिवसीय चेकिंग अभियान

हल्द्वानी, प्रदेश में स्कूली वाहनों की सड़क दुर्घटना व परिवहन नियमों के उल्लंघन के बढ़ते मामले के बाद उत्तराखंड के हल्द्वानी संभाग में संभागीय परिवहन अधिकारी नंद किशोर आर्य के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा स्कूली वाहनों को लेकर विशेष तीन दिवसीय चेकिंग अभियान चलाया। जिसके तहत नैनीताल,उधम सिंह नगर व चंपावत जनपद में स्कूली वाहनों के सैकड़ों वाहनों के जहां इस अभियान के तहत चालान कटे वही कई स्कूली वाहन सीज किए गए, हल्द्वानी संभाग से मिली जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग की ओर से 5 से 7 जुलाई 2022 तक 3 दिन तक संभाग के अंतर्गत मोटर यान अधिनियम 1988 की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने में कुल 379 स्कूल वाहनों के चालान किए गए एवं 10 वाहनों को बंद किया गया। जनपद नैनीताल में कुल 135 स्कूल वाहनों के चालान किए गए |

इसी प्रकार उधम सिंह नगर में 224 स्कूल वाहनों के चालान किए गये। जबकि चंपावत जनपद में भी 20 वाहनों के चालान किए गए।बिना परमिट/बिना फिटनेस संबंधी अभियोग कुल 148 वाहनों के चालान किए गए।इसी प्रकार 72 बिना tax/26मबिना बीमा तथा 13 ओवर लोड वाहन के चालान किए गए।

वही हल्द्वानी संभाग के संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) नंद किशोर आर्य ने भविष्य में पुनः इस तरह के अभियान को आकस्मिक रूप से संचालित किए जाने की बात कही है।साथ ही स्कूल संचालकों को परिवहन वाहनों को पूर्ण परिवहन नियमो के अंतर्गत संचालित करने के निर्देश जारी किए है। नियमों का उलंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की भी चेतावनी जारी की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments