Thursday, January 9, 2025
HomeStatesUttarakhandदूसरे दिन भी जमकर बर्फबारी, पर्यटकों ने खूब उठाया लुत्फ

दूसरे दिन भी जमकर बर्फबारी, पर्यटकों ने खूब उठाया लुत्फ

मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में दूसरे दिन भी जमकर हिमपात हुआ।जिसके कारण जन जीवन प्रभावित हो गया। लगातार बर्फ गिरने से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गये वहीं बड़ी संख्या में पर्यटकों का रूख मसूरी की ओर हो गया व जमकर बर्फबारी का आनंद लिया।
पर्यटन नगरी में लगातार दूसरे दिन भी हिमपात हो गया। पहले सुबह करीब साढे छह बजे बर्फबारी हुई व उसके बाद दस बजे से पुनः बर्फबारी शुरू हो गई जो लगातार पड़ रही है। हालांकि हल्की बर्फबारी होने से रोड पर इसका असर नजर नहीं आ रहा लेकिन छतें व पेड़ पूरी तरह बर्फ से ढक गये हैं। बर्फ पड़ने से बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी आ रहे है जिसके कारण मालरोड सहित अन्य स्थानों पर रौनक लौट आयी है। व पर्यटक जमकर बर्फ का आनंद ले रहे हैं। लाल टिब्बा क्षेत्र में करीब आठ इंच बर्फ जम चुकी है जबकि लंढौर में छह इंच व कुलड़ी व मालरोड क्षेत्र में तीन से चार इंच बर्फ जम चुकी है। लगतार बर्फ पड़ने से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है व लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गये है तथा जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं वहीं बाजारों में लोग हीटर या आग के सहारे दिन काट रहे हैं। डोईवाला से आये पर्यटक शहबाज अली ने कहा कि वह बर्फ पड़ने की सूचना पर बच्चों को लेकर मसूरी आये है और उन्होंने पहली बार बर्फ पड़ते देख खुशी से झूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि मसूरी का मौसम व यहां की बर्फबारी ने दिल जीत लिया। डोईवाला से आई नाजिया ने कहा कि वह पहली बार बर्फ पड़ती देख रही है जबकि ठंडा बहुत है उसके बाद भी बर्फ पड़ते देखने की खुशी से ठंड का पता नहीं लग रहा है।

बर्फ पड़ने से स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी

मसूरी। लगातार हो रही बर्फबारी से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। हालांकि अभी मसूरी में सभी स्कूल बंद है। लेकिन जिन छात्र छात्राओं की बोर्ड की परीक्षा है उन्हें स्कूल आना पड़ रहा है। बर्फबारी होने से बच्चों को स्कूल जाने में कड़ाके की सर्दी के साथ ही खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।May be an image of 4 people and people standing
पर्यटन नगरी में लगातार हो रही बर्फबारी से स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बोर्ड की परीक्षा वाले बच्चों को स्कूल आना पड़ रहा है तथा इन दिेनों प्रीबोर्ड की परीक्षा भी चल रही है। ऐसे में बच्चों को कड़ाके की सर्दी के बीच स्कूल आना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे कड़ाके की सर्दी में बर्फ के बीच ठिठुरते हुए स्कूल आ रहे हैं। तथा ऐसे में पढ़ाई करना भी किसी चुनौती से कम नहीं है। लेकिन बोर्ड की परीक्षा नजदीक होने से बच्चे स्कूल आने को मजबूर है ताकि उनका भविष्य खराब न हो। जबकि स्कूलों में ठंड से बचने के कोई साधन नहीं है न ही स्कूलों में हीटर है और न ही आग की कोई सुविधा है। ऐसे में बच्चों सहित शिक्षकों को भी कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है।

बर्फ देखने आने वाले पर्यटकों के कारण लग रहा जाम

मसूरी। पर्यटन नगरी में लगातार हो रही बर्फबारी को देखने बड़ी संख्या में आ रहे पर्यटकों के वाहनों के कारण स्थान स्थान पर जाम लग रहा है। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मसूरी में हो रही बर्फबारी को देखने बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से जहां व्यापारियों के चेहरे खिल गये है वहीं पर्यटकों को जाम से दो चार होना पड़ रहा है। क्यो कि बर्फ देखने अधिकतर लोग वाहनों से आ रहे हैं जिस कारण लंढौर के चार दुकान, मलिंगार, घंटाघर, कुलड़ी शहीद भगत सिंह चौक व लाइब्रेरी व केम्पटी रोड पर जाम लग रहा है। जाम लगने से पर्यटकों के फंसने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सड़कों पर बर्फ नहीं जम रही अगर सड़कों पर बर्फ जमती तो और भी अधिक परेशानी हो सकती थी।May be an image of 8 people, people standing and outdoors
बाक्स- धनोल्टी में हो रहे भारी हिमपात के कारण रोड बंद हो गया है वहीं रास्ते में वाहनों के फंसने के बाद मसूरी पुलिस ने पर्यटकों को धनोल्टी जाने से रोक दिया है जिस कारण सभी वाहन मसूरी की ओर आ रहे है तथा वाहनों की संख्या बढ़ जाने के कारण जाम लग रहा है।

कड़ाके की सर्दी व बर्फबारी के बीच भी नहीं थम रहा प्रचार

मसूरी। कड़ाके की सर्दी व बर्फबारी के बीच भी राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता अपने अपने प्रत्याशियों के प्रचार में जोश व उत्साह के साथ जुटे हैं। एक ओर जहां भाजपा के कार्यकर्ता बर्फबारी के बीच घर घर संपर्क करने में जुटे है तो वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता भी लोगों से घर घर जाकर प्रचार कर रहे हैं।
बर्फबारी के बीच कांग्रेस के कार्यकर्ता जहां अपनी प्रत्याशी गोदावरी थापली का प्रचार कर रहे हैं वहीं राह चलते पर्यटकों कड़ाके की सर्दी से बचाने के लिए सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए चाय भी पिला रहे है। युवा कांग्रेस के मसूरी विधानसभा अध्यक्ष वसीम खान, पूर्व छावनी उपाध्यक्ष महेश चंद के नेतृत्व में कार्यकर्ता बर्फबारी के बीच घर घर जाकर अपने प्रत्याशी का प्रचार करने के साथ ही मालरोड पर कडाके की सर्दी मेें घूम रहे पर्यटकों को चाय भी पिला रहे हैें यह अपने आप में अनोखा चुनाव प्रचार है। जिसे देख पर्यटक उनकी सराहना कर रहे है तथा धन्यवाद भी दे रहे हैं। उनके साथ महासचिव महिपाल पंवार, राजीव रावत, व सचिव विरेंद्र थापा सहित कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं।May be an image of 5 people, people standing and outdoors
वहीं दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ता भी बर्फबारी के बीच प्रचार कर रहे हैं जिसमें पालिका सभासद गीता कुमाई, दिनेश बडोनी, गंभीर पंवार, राकेश रावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित पंवार, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार के नेतृत्व में अलग अलग क्षेत्रों में घर घर जाकर भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी के लिए वोट मांग कर प्रचार कर रहे हैं। वहीं कार्यालय में मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, नरेंद्र पडियार, धनेंद्र पुंडीर, मुकेश धनाई, पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, रमेश कन्नौजिया, विजय बुटोला, सोभन सिंह मेहरा, मयंक जोशी सहित अन्य कार्यकर्ता चुनाव के बस्ते बनाने, मतदाता पर्ची बनाने व उन्हें वितरित करने का दायित्व निभा रहे हैं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments