Sunday, April 13, 2025
HomeTrending Nowथराली में तूफान के साथ तेज बारिश ने मचाया हड़कंप,10 से अधिक...

थराली में तूफान के साथ तेज बारिश ने मचाया हड़कंप,10 से अधिक वाहन बरसाती मलबे की चढ़े भेंट

देहरादून, उत्तराखंड़ में इस बार बारिश का कम होना और फिर एकदम अचानक गर्मी का बढ़ना एक तरह से मौसम की बेरूखी का संकेत माना जा रहा है, लेकिन आज बुधवार को मौसम ने करवट बदली और पहाड़ी इलाकों में बारिश हुई। वहीं उत्तराखंड़ के दून सहित कई जिलों में बारिश हुई, पर्वतीय जनपद चमोली के थराली में कई गांव में तेज आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी। तहसील के ग्वालदम, थराली, डुंग्री, कुलसारी, तलवाड़ी सहित कई गांवों में हुई तेज बारिश से लोग सहम गए।
बारिश से थराली बाजार में बरसाती गदेरे के उफान पर आने से 10 से अधिक वाहन बरसाती मलबे की चपेट में आ गए। जबकि छह से अधिक दुकानों में मलबा और पानी घुस गया। सूचना पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने किसी तरह वाहनों को मलबे से निकाला। वहीं देवाल मोटर मार्ग कोठी और ऊणी में मलबा आने से बंद हो गया।
आज दोपहर बाद तेज आंधी चली और लगातार मूसलाधार 3 घंटे चली बारिश से बरसाती गदेरे और नालों में उफान आ गया। थराली देवाल मार्ग कोठी और ऊणी के बीच मलबा आने से बंद हो गया। जबकि मुख्य बाजार थराली में दुकानों के अंदर पानी और मलबा घुसने से छह से अधिक व्यापारियों का सामान बरबाद हो गया।
तहसील मुख्यालय के पास नाले में भारी मात्रा में मलबा आने से 10 से अधिक वाहन इसकी जद में आ गए। वहीं तहसीलदार अक्षय पंकज ने बताया कि फंसी हुई गाड़ियों को निकाला जा रहा है, क्षेत्र में फसलों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण किया जाएगा और रिपोर्ट के बाद सहायता की जाएगी, वहीं इस बारिश से थराली, केदारबगड़, राड़ीबगड़ सहित बाजारों में पानी भर गया। बारिश से कई घरों में भी पानी घुसा। तेज बारिश से त्रिकोट और भेंटा गदेरा उफान पर आ गया। वहीं थराली और गैरसैंण में ओलावृष्टि हुई। गैरसैंण के दिवालीखाल, भराड़ीसैंण, महरगांव, रामड़ा मल्ला, कुंजापानी आदि ऊंचाई वाले इलाकों में तेज बारिश हुई। अचानक हुई इस बारिश ने जनपद के कई हिस्सों में तबाही का मंजर पैदा कर दिया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments