श्रीनगर गढ़वाल। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने अनूठी पहल शुरू करते हुए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं से रूबरू होते हुए संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री ने छात्रों ने उनकी समस्याएं तो पूछी ही साथ ही उनके हॉस्टल में बन रहे खाने के बारे में भी जानकारी ली। खुद स्वास्थ्य मंत्री ने मैस में पहुंचकर खाने की गुणवत्ता का जायजा लिया और मैस संचालक को गुणवत्तापरक खाना बनाने के निर्देश दिये। यहीं नहीं संवाद कार्यक्रम में एमबीबीएस के छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री का आशीर्वाद भी लिया।
संवाद कार्यक्रम में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने हॉस्टलों में पानी की अव्यवस्था से स्वास्थ्य मंत्री को रूबरू कराया। कहा कि हॉस्टलों में पानी की दिक्कत होने के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ती है। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री त्वरित संज्ञान लेते हुए एक कमेटी बनाते हुए एसडीएम, प्राचार्य, हॉस्टल वार्डन को रखते हुए 15 दिन के भीतर पानी की बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री के सम्मुख खेलने के लिए मैदान न होने, जिम ना होने, बैडमिंटन कोर्ट ना होने सहित कई समस्याएं रखी। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री से जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया। साथ ही कहा कि एक माह के भीतर दोबारा संवाद कार्यक्रम छात्रों के बीच होगा। छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचने पर उत्साहित दिखे। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट सहित एमबीबीएस के छात्र व फैकल्टी मौजूद थी।
Recent Comments