उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की कार का एक्सीडेंट मंगलवार शाम हो गया । मंत्री रावत थलीसैंण से एक कार्यक्रम में शामिल होकर देहरादून वापस आ रहे थे। कैबिनेट मंत्री रावत आज पौड़ी जिले के थलीसैंण पहुंचे थे। रावत ने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4जी इंटरनेट सेवा सहित और कॉलेज की वेबसाइट का शुभारंभ किया था। कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री रावत देहरादून लौटे रहे थे तभी भरसार के पास उनका कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
Uttarakhand Health Minister Dhan Singh Rawat received minor injuries after his car met with an accident while travelling from Thalisain to Dehradun. Details awaited. pic.twitter.com/2lNgM45inE
— ANI (@ANI) December 14, 2021
बताया जा रहा है कि रावत सुरक्षित हैं। रावत ने थलीसैंण में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण में अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण, राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4जी इन्टरनेट एवं वेबसाइट का लोकार्पण किया। इसके साथ ही राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में विज्ञान संकाय भवन का शिलान्यास भी किया गया। मंत्री ने कहा कि इससे पहले गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए 100 किलोमीटर दूर श्रीनगर, पौड़ी या सतपुली जाना पड़ता था
लेकिन अब अल्ट्रासाउंड मशीन आ जाने से महिलाओं को लंबा सफर नहीं करना पड़ेगा। कहा कि आज श्रीनगर विधानसभा के दूरस्थ गांव में भी विकास पहुंच चुका है। दूर-दराज के गांव भी 4जी कनेक्टिविटी सिस्टम से जुड़ चुके हैं। श्रीनगर विधानसभा में इस कार्यकाल में सबसे अधिक महाविद्यालय खोले गए हैं। कहा कि हम शिक्षा के क्षेत्र में बात करें या फिर स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज दूरस्थ क्षेत्रों में भी डॉक्टर और बेहत्तर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस मौके पर मातबर सिंह रावत, नीरज पाथरी, नरेंद्र सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह नेगी आदि शामिल थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण स्वास्थ्य मंत्री ने किया अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण
राज्य के स्वास्थ्य व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण में अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों और गर्भवती महिलाओं को 100 किमी दूर श्रीनगर, पौड़ी या सतपुली के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब यहां अल्ट्रासाउंड मशीन होने से लोगों को दिक्कतें नहीं झेलनी पड़ेंगी।
इसके बाद डॉ. रावत ने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4जी इंटरनेट सेवा व वेबसाइट का शुभारंभ किया। उन्होंने महाविद्यालय के विज्ञान भवन का शिलान्यास भी किया। भवन का निर्माण 428.45 लाख की लागत से किया जाएगा।
उच्च शिक्षा मंत्री ने इसके अलावा नगर पंचायत कार्यालय थलीसैंण का शुभारंभ करने के साथ ही अतिथि गृह के नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण भी किया। साथ ही कैन्यूर गांव में सड़क डामरीकरण कार्य का शिलान्यास, मुसेटी गांव में घस्यारी किट वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. लवलीरानी राजवंशी, ईओ नगर पंचायत थलीसैंण शैलेंद्र रावत, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, श्रीनगर विधान सभा प्रभारी नीरज सिंह पाथरी, जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष माधव सिंह, मंडल अध्यक्ष भाजपा सुरेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
Recent Comments