Sunday, December 22, 2024
HomeTrending Nowस्वास्थ्य मंत्री ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तीन साल से लंबित मांगो...

स्वास्थ्य मंत्री ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तीन साल से लंबित मांगो के निस्तारण का आश्वासन दिया

हरिद्वार (कुलभूषण )  नवरात्रे के प्रथम दिवस पर  स्वास्थ्य मंत्री  से उनके केम्प कार्यालय में मुलाकात कर उनको नवरात्रि की बधाई दी और कर्मचारियों की तीन साल से लंबित मांगो के बारे में अवगत कराते हुए निस्तारण का अनुरोध किया मंत्री  ने कहा कि अब तक तुम्हारा कार्य क्यों नहीं हुआ है इस संबंध में मंत्री  ने स्वास्थ्य सचिव को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए मंत्री ने सकारात्मक पहल करते हुए मांगो के निस्तारण का आश्वासन दिया।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा महामंत्री सुनील अधिकारी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र रावत, उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा, गुरु प्रसाद गोदियाल ने कहा कि कर्मचारियों की मुख्यतः दो मांग है जो लगभग तीन साल से लंबित पड़ी है महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य से तीन तीन बार समझौता वार्ता होने के बाद भी आज तक कर्मचारियों की मांगों निस्तारण नही हुआ है
प्रथम मांग है चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वन टाइम सेटेलमेंट के तहत योग्यतानुसार पशुपालन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भांति आई पी एच एस मानको के तहत लेब सहायक, डार्करूम सहायक, ओ टी सहायक, के पदों पर पदोन्नति दी जाये इन पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पूर्व से ही कार्य कर रहे हैं और इन पदों पर पदोन्नति होने से सरकार/शासन पर कोई भी अतिरिक्त वित्तीय भार भी नही पड़ेगा
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रोगियों के सम्पर्क में ज्यादा रहते हैं इमरजेंसी में आने से लेकर भर्ती, उनके एक्सरे, खून की जांच, चादर बदलना, का कार्य करवाना किन्तु नर्सेस संवर्ग को रोगियों के संपर्क में रहने पर पोष्टिक आहार भत्ता दिया जाता है किंतु चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नही मिलता जबकि केंद्रीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी पेसेंट केयर भत्ता दिया जाता है इसलिये चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पोष्टिक आहार भत्ता दिया जाना न्याय संगत होगा।
माननीय मंत्री जी द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया है आशा करते हैं कि जल्द से जल्द कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण होगा।
माननीय मंत्री जी को ज्ञापन देने वालों में दिनेश लखेड़ा, सुनील अधिकारी, राजेन्द्र रावत,राजेन्द्र, राकेश इत्यदि शामिल थे।

 

हरिद्वार में स्मार्ट मीटर लगने की हुई शुरुआतMay be an image of 6 people and text

हरिद्वार (कुलभूषण ) RDSS योजना के तहत UPCL की कार्यदाई संस्था जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्टर्स लिमिटेड द्वारा हरिद्वार क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत रोशनाबाद उपसंस्थान में फीडर मीटर लगकर की गई. पहले फीडर मीटर स्थापन के समय UPCL की ओर से अधीक्षण अभियंता श्री प्रदीप चौधरी,
अधिशाषी अभियंता टेस्ट श्री शिराज उस्मान व सहायक अभियंता टेस्ट श्री मनोज कंसल व जीनस कंपनी की ओर श्री देवेंद्र जालवाल , राजकुमार लाम्बा व् श्री महिपाल रावत व सभी सम्बंधित स्टाफ उपस्थित रहे ।
जीनस कंपनी के श्री देवेंद्र जालवाल द्वारा बताया गया कि अब आगामी कुछ दिनों के भीतर हरिद्वार क्षेत्र के ट्रांसफार्मर्स पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया जायेगा।

 

“डॉ० नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए अपर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अमित कुमार सिन्हा ने किया सम्मानित”

हरिद्वार (कुलभूषण ) ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष/ सचिव इंडियन रेडक्रॉस डॉ० नरेश चौधरी को अपर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अमित कुमार सिन्हा ने उत्तराखंड पुलिस विभाग की ओर से पुलिस विभाग को दिए सराहनीय उत्कृष्ट सहयोगी कार्यों के लिए गत दिवस प्रादेशिक अंतर्जनपदीय हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया। सम्मानित करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि डॉ०नरेश चौधरी अपने मूल दायित्वों के साथ-साथ समाज के लिए जो समर्पित सेवाएं दे रहे हैं, वह अतुल्य और विशेष उल्लेखनीय हैं। डॉ० नरेश चौधरी से पुलिस विभाग द्वारा भी जो चुनौती पूर्ण कार्यों में सहयोग लिया जाता है, उन सभी को डॉ० नरेश चौधरी द्वारा कर्मठता एवं समर्पित भावना से संपन्न कराया जाता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने भी डॉ० नरेश चौधरी द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की विशेष रूप से सराहना की। डॉ० नरेश चौधरी ने सम्मानित होने पर कहा कि समय-समय पर किए जाने वाले सम्मान से मुझे और अधिक कर्मठता एवं समर्पण से चुनौती पूर्ण टास्क के लिए विशेष शक्ति एवं ऊर्जा प्राप्त होती है। जिससे मैं प्रेरित होकर हर समय समाज की सेवा के लिए तत्पर रहता हूं । और सभी कार्यों के उत्कृष्ट रूप से संपन्न होने पर जो आत्म संतुष्टि मिलती है, वह सबसे बड़ा सम्मान है। जिसको अधिक से अधिक अर्जित करने के लिए मेरे शुभचिंतकों की शुभकामनाएं हमेशा मेरे लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करती हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र डोबाल, नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार, पुलिस अधीक्षक देहात स्वपन्नकिशोर सिंह, पुलिस अधीक्षक (अपराध) पंकज गैरोला, डिप्टी कमांडेंट सुरजीत सिंह पंवार,अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मेहरा, सी०ओ० निहारिका सेमवाल, विवेक कुमार, नरेंद्र पन्त, नाताशा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक समरवीर सिंह रावत ने डॉ० नरेश चौधरी को सम्मानित किए जाने पर विशेष रूप से बधाई दी।

 

कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को चार समूहों में बांटकर उत्कृष्टता के लिए सम्मानितMay be an image of 7 people, dais, temple and text

हरिद्वार 3 अक्टूबर। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती राष्ट्र निर्माण के रचनात्मक कार्यक्रम के साथ मनाते हुए देश की भावी पीढ़ी को राष्ट्र के गौरव से जोड़ा और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति की भावना को जागृत किया। दो दिन तक चले कार्यक्रमों में 53 स्कूलों के 750 बच्चों ने भाग लिया। कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को चार समूहों में बांटकर उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया।
महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र के अध्यक्ष पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि देशभक्ति के कार्यक्रमों से देश गौरवान्वित होता है और भावी पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति के भाव विकसित होते हैं। महात्मा गांधी देश को आजाद करवाकर राष्ट्रपिता से गौरवान्वित हुए तो लाल बहादुर शास्त्री ने भारत जैसे विश्व के महत्वपूर्ण देश के प्रधानमंत्री के रूप में सरलता और सहजता की जो मिसाल कायम की भावी पीढ़ी को उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए, और जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र भारत के सभी राष्ट्रीय पर्वों को राष्ट्रीयता की भावना की मजबूती को ध्यान में रखते हुए मनाता है। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की प्रेजेंटिंग ऑफिसर विजयलक्ष्मी ने जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र द्वारा संचालित एवं आयोजित कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र प्रथम है और हमारी भावी पीढ़ी का भविष्य उज्जवल हो इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने चाहिए । अवकाश प्राप्त संभागीय परिवहन अधिकारी कुलदीप सिंह ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी । कुमायूं के मंडलायुक्त दीपक रावत द्वारा उत्तराखंड ओलंपिक की तैराकी में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले पार्थ को आर आई इलेक्ट्रिक बाइक पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।
नेहरू युवा केंद्र के सचिव सुखबीर सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में मेडल लाने वाले सभी प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया । विभिन्न स्कूलों के कक्षा 1 से 12 तक के छात्र छात्राओं को तीन-तीन कक्षाओं की चार श्रेणियां में विभाजित कर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसे एक ज्यूरी की संस्तुति पर पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया । सभी पुरस्कार प्रथम ,द्वितीय तधा तृतीय वर्गों में विभाजित कर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया । इस अवसर पर अतिथि, जज एवं आयोजक मंडल के रूप में श्रीमती कमला जोशी, नीरू जैन ,सुबोध कुमार ,ओ पी चौहान, सुभाष घई, हिमांशु द्विवेदी, पीके वर्मा, अंजू द्विवेदी, जाकिर ,कमलप्रीत कौर ,अरुण शर्मा, शिवानी कौशिक तथा अनुष्का मल्होत्रा सहित सैकड़ो की संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

कनखल वैश्य कुमार सभा मे अग्रसेन जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।May be an image of 13 people and text that says '대열는 1 A OPPO A7 A795G OPPOA795G 5G'

हरिद्वार, 3 अक्टूबर। वैश्य समाज की सबसे पुरानी संस्था कनखल वैश्य कुमार सभा मे अग्रकुल शिरोमणि महाराज अग्रसेन जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। सभा भवन में जयंती के अवसर पर हवन पूजन के साथ अग्रसेन जी की मंगल आरती की गई और ध्वजा रोहण किया गया। कार्यक्रम में आये अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों और वैश्य समाज के गौरवमयी इतिहास की चर्चा की।
आज कनखल वैश्य कुमार सभा भवन मे परम्परागत रूप से अग्रोहा नरेश महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनाई गई। सभा भवन में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय गुप्ता, राकेश गर्ग ( एसबीआई ) और धनपाल जैन ने हवनपुजन कर ध्वजा रोहण किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि भगवान राम के वंशज अग्रकुल नरेश ने मानवता की सच्ची मिसाल पेश की थी. उन्होंने अपने राज्य मे आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक ईंट एक रुपया देकर उसकी मदद कर समाजवाद का उदाहरण समाज के सामने रखा था. कार्यक्रम मे आये विशिष्ट अतिथि नरेश गर्ग ने कहा कि महाराज अग्रसेन के सिद्धांतों को अपनाने की जरूरत है। उनके सिधान्तो को अपनाकर हम अच्छे और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते है। विशिष्ट अतिथि धनपाल जैन ने वैश्य समाज के गौरवमयी इतिहास की चर्चा करते हुए समाज के संगठित होने पर जोर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष पराग गुप्ता वैश्य समाज महाराजा अग्रसेन के एकात्म मानववाद के सूत्र आत्मसात कर समाज की सेवा में अतुलनीय योगदान कर रहा है। हरिद्वार नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप चौधरी और समाजसेवी विशाल गर्ग ने भी वैश्य समाज की एकजुटता पर बल देते हुए सामाजिक और राजनितिक क्षेत्र मे काम करने की जरुरत बताई.
जयंती समारोह की अध्यक्षता सभा अध्यक्ष गगन गुप्ता मुन्नू और संचालन महामंत्री प्रदीप गुप्ता ने किया।. जयंती समारोह मे सभा के संरक्षक मण्डल के सदस्य उमेश गोयल, अरविंद अग्रवाल, मुकेश गोयल, ईश्वर चंद गुप्ता, अजय जैन, लव गुप्ता, जयंती समारोह के संयोजक संयोजक अक्षय गोयल, अजय गोयल, ऋषभ गोयल, उप प्रधान रचित अग्रवाल, ऑडिटर समीर गुप्ता, सम्पदा मंत्री संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नमित गोयल, रचित अग्रवाल, आशीष बंसल भंडार मंत्री, शैलेश अग्रवाल, योगेश आर्य, संजय गोयल, अश्वनी अग्रवाल, संजय आर्य, शिवा अग्रवाल, प्रतीक गुप्ता, दीपक बंसल, ईशान सिंघल, मनीष बंसल नीलू, विनोद अग्रवाल, पारस गर्ग, शुभम अग्रवाल, राघव अग्रवाल, महाराजा अग्रसेन घाट समिति के अध्यक्ष राम बाबू बंसल, मध्य हरिद्वार वैश्य समाज के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, महामंत्री अशोक गुप्ता, मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments