देहरादून, बेरोजगार युवाओं के लिये अच्छी खबर है, प्रदेश में अगले चार साल में 15 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां होगी। शिक्षा विभाग एलटी, प्रवक्ता, गेस्ट टीचर के साथ मिनिस्ट्रियल कर्मचारी के पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू करेगा। वर्ष 2026-27 तक बेसिक स्तर पर 8243 नई भर्तियां की जाएंगी। जबकि माध्यमिक स्तर पर यह संख्या 6882 है। इसे लेकर विभाग ने सीएम के सामने रोजगार सृजन का खाका पेश किया। इसके तहत बेसिक वर्ष 2022-23 में 2065 पदों पर भर्तियां की गई हैं। इस साल वर्ष 2023-24 में 2455 पदों पर भर्ती की जाएगी। वर्ष 2024 से 2027 तक 2250 शिक्षक और 3538 मिनिस्ट्रियल पदों पर भर्तियां प्रस्तावित हैं। ये पद रिटायमेंट और प्रमोशन की वजह से रिक्त होने हैं। माध्यमिक वर्ष 2022-23 में 1855 पदों पर भर्तियां की गई हैं।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में 4681 पदों पर भर्ती होनी हैं। इसमें 3392 एलटी, प्रवक्ता और गेस्ट टीचर के पद शामिल हैं। जबकि एसएसए में 1280 पद बीआरपी-सीआरपी और लेखाकार के भरे जाएंगे। वर्ष 2024 से 2027 तक 2201 पदों पर भर्तियां की जानी है। शिक्षा विभाग ने प्रस्तावित भर्तियों में बीआरपी-सीआरपी के 900 से ज्यादा पद और लेखाकार के 332 पदों को भी शामिल किया है। ये पद पिछले कई साल से खाली हैं। विभागीय अधिकारियों की बैठक में विभिन्न योजनाओं की रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री के सामने पेश की गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएमश्री योजना के तहत चयनित राज्य के 142 स्कूलों के लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए तैयारी करने और स्कूल के साथ-साथ रोजगार की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
‘द केरला स्टोरी’ मूवी देख भावुक हुईं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, की ये अपील*
देहरादून:आज महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या देहरादून स्थित निजी सिनेमा हॉल पहुंची ,जहां उन्होंने अपनी विभागीय बहनों के साथ द केरला स्टोरी मूवी देखी।उन्होंने कहा कि वह इस मूवी को देखकर स्तब्ध हैं साथ ही उन्होंने कहा कि वह इसे बनाने वाले फ़िल्म मेकर के हिम्मत क़ी तारीफ करती हैं कि जिन्होंने ऐसी फ़िल्म बनाई और उसका साहस किया।मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस मूवी को देश के हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में दिखाई जानी चाहिए ताकि वहाँ पढ़ने वाले हर लड़के व लड़की अपने कल्चर को समझ सके और आगे से किसी भी ट्रैप में नहीं फसे । इस अवसर पर विभागीय अधिकारी ,कर्मचारी एवं बच्चे उपस्थित रहे।
युवती अचानक नदी में गिरने से गुस्साए ग्रामीणों ने राष्ट्रीय मार्ग पर लगाया जाम
उत्तरकाशी, जनपद मुख्यालय से मात्र 4 किमी की दूरी पर स्थित स्युणा गांव की एक युवती अचानक नदी में गिरने से हड़कंप मच गया, लेकिन एक युवक द्वारा लगभग 150 मीटर पर जाकर बहती युवती को तो बचा लिया गया, जिसके कारण,गुस्साए ग्रामीणों ने गंगोरी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर थोड़े समय के लिए जाम लगाया, जिससे गंगोत्री जा रहे यात्रियों को कुछ समय के लिए जाम में फंसे रहना पड़ा l
लोगो द्वारा स्युना से गंगोरी मुख्य मार्ग तक आने जाने के लिए एक झूला पुल की मांग की जा रही है, पुल न बनने से शीत काल में गंगा का जल स्तर कम होते ही गाँव के लोग अपने परिश्रम से लकड़ी का अस्थाई पुल बना कर आवागमन करते है, जिसमें कई बच्चे जान जोखिम में डाल कर स्कूल जाने के लिए भी इसी कच्ची पुलिया पर आवागमन करते है, सभी ग्रामीणों ने प्रशासन से अपने स्थाई झूला पुल या पुल न बनने तक इलैक्टोॉनिक ट्राली की मांगों को मनवाने के परिपेक्ष में सड़क पर जाम लगा दिया कुछ घंटे चले इस जाम को खुलवाने के लिए परगना मजिस्ट्रेट भटवारी चतर सिंह चौहान ने उपस्थित हो कर ग्रामीणों को जिलाधिकारी के साथ मीटिंग करवाने एवं पुरानी खराब पडी ट्राली की मरम्मत करवाने के आश्वासन दिया, इसके पश्चात ग्रामीणों द्वारा जाम खोल दिया गया l
Recent Comments