देवेन्द्र चमोली
रुद्रप्रयाग- कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम जिला अस्पताल में सुबह अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला मामला यह था कि अस्पताल के बैसमेंट में सीवर पाईप फट जाने से कचरा व पानी बैसमेंट में फैल गया। वैसमेंट से संचालित सभी यूनिटों का आवश्यक सामान शिफ्ट करने में अस्पताल स्टाप को भारी परेशानी उठानी पड़ी व वैसमेंट से संचालित कई सुविधाओं का लाभ मरीजों को नहीं मिल पाया।
आज प्रातः माधवाश्रम अस्पताल कोटेश्वर के बैसमेंट में सीवर पाईप फटने से सीवर का कचरा पूरे बैसमेंट में फैल गया जिससे बैसमेंट से संचालित एक्सरै यूनिट, फीजियो थैरपी, जन औषधि केन्द्र , पैथोलॉजी आदि की सुविधा मरीजों को नहीं मिल पाई। अस्पताल स्टाप वहाँ से सामान शिफ्ट करने मे जुटा रहा। सुबह कुछ समय के लिये अस्पताल मे अफरा तफरी का माहौल बना रहा एक ओर मरीज अपने इलाज की प्रतिक्षा में परेशान रहे तो दूसरी ओर अस्पताल का स्टाप मरीजों को आवश्यक सुविधा जुटाने में परेशान रहा। अस्पताल स्टाप द्वारा बैसमेंट से संचालित कार्य बंद किये गये व डाक्टरों द्वारा ऊपरी मंजिलों पर मरीजों की जॉच की गई।
सीएमएस डा. मनोज बडोनी ने बताया की सुबह बैसमेंट में कचरा भरने से अब्यवस्थाएं हुई है स्टाप द्वारा आवश्यक सामान व ओपीडी आदि को बैसमेंट से हटाया गया। कल से सारी ब्यवस्थायें पूर्व की भांति सुचारू रुप से संचालित हो जायेंगी।
Recent Comments