Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhand" ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ दी गई विदाई "...

” ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ दी गई विदाई ” जनप्रतिनिधियों व व्यापार सभा ने किया आयोजन

(डीपी उनियाल)

टिहरी, तहसील गजा के राजस्व क्षेत्र गजा में कार्यरत राजस्व उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा का स्थानांतरण गजा से आमपाटा खाड़ी में होने पर व्यापार सभा गजा, क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, पूर्व प्रधानों तथा सामाजिक संगठन के लोगों द्वारा बारातघर गजा में विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। विदाई समारोह में शालभेंट,व फूलमालाओं से स्वागत किया गया, इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कुंवर सिंह चौहान,मान सिंह चौहान, विनोद सिंह चौहान , भगवान सिंह चौहान ने कहा कि राजस्व उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा कार्य कुशल कर्मचारी रहे हैं । दिनेश प्रसाद उनियाल, मदन सिंह चौहान, मान सिंह चौहान ,नैन सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना काल में जहां उन्हें गजा बाजार की व्यवस्था रात दिन चौकसी रखनी पड़ती थी वहीं गांवों में जन जागरूकता के साथ-साथ कोविड केन्द्रों पर भी ध्यान रखना पड़ता था।इस अवसर पर विजेन्द्र सिंह खाती , सुरजीत सिंह रावत, सुशील कोठारी,चतर सिंह रावत,प्रेम सिंह चौहान ने कहा कि स्थानांतरण विभागीय प्रक्रिया है लेकिन राजस्व उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा के व्यवहार से सभी लोगों का काम आसानी से हुआ है । नवीन तैनाती में आये हुए राजस्व उप निरीक्षक गजा प्रबीन जेठूडी का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । विदाई समारोह में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए विनोद सिंह राणा ने कहा कि मेरा उद्देश्य जनहित कार्यों में रहा है ताकि किसी गरीब को कोई परेशानी नहीं हो । उन्होंने कहा कि गजा क्षेत्र के सभी वर्गों का सहयोग मेरे साथ रहा है । सभी का आभार व्यक्त करता हूं । इस अवसर पर पूरण सिंह चौहान, जय प्रकाश कोठियाल,दीपक विजल्वाण, राजेन्द्र सिंह राणा, सुरेन्द्र सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह सजवाण, आशीष चौहान, यशपाल सिंह,मान सिंह, गजेन्द्र सिंह, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। माल्यार्पण करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ विदाई दी गई ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments