Tuesday, January 7, 2025
HomeStatesUttarakhandयूकॉस्ट में 26 फरवरी 2022 को विज्ञान साहित्योत्सव धूम धाम से मनाया...

यूकॉस्ट में 26 फरवरी 2022 को विज्ञान साहित्योत्सव धूम धाम से मनाया गया

देहरादून, उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) ने विज्ञान उत्सव “विज्ञान सर्वत्र पूज्यते” के तहत साइंस लिटरेचर फेस्टिवल / साहित्योत्सव का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य था विज्ञान के क्षेत्र में साहित्य का योगदान और विज्ञान को कैसे आम जनमानस तक पहुँचाया जाये। डॉ. डी.पी. उनियाल, संयुक्त निदेशक, यूकोस्ट, देहरादून ने उद्घाटन सम्बोधन में विज्ञान केंद्र और यूकॉस्ट के कार्यों और उपलब्धियों से सबको अवगत कराया । श्री अभिमन्यु गहलोत, मैसर्स बिशन सिंह महेंद्र पाल सिंह ,देहरादून, डॉ बृजमोहन शर्मा, स्पेक्स, और आरजे काव्या, ओहो रेडियो, देहरादून इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। श्री अभिमन्यु गहलोत ने वैज्ञानिक लेखन और उसकी बारीकियों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया और समीक्षा पत्रिकाओं में प्रकाशन के महत्व के बारे में छात्रों, शोधकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दी । इसके बाद डॉ बृजमोहन शर्मा, स्पेक्स, ने रोजमर्रा के जीवन में विज्ञान को कैसे प्रयोग में ला सकते हैं इस पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे रसोई में प्रयुक्त होने वाले उत्पादों की मानकता हम स्वयं नाप सकते हैं। आरजे काव्या, ओहो रेडियो, देहरादून ने ओहो रेडियो की यात्रा, चुनौतियों और साइंस कम्युनिकेशन में रेडियो की भूमिका, संचार माध्यमों के महत्व पर बात की। परिषद् के स्टाफ द्वारा वैज्ञानिक चेतना के प्रोत्साहन हेतु हम ‘सब वैज्ञानिक विषय’ पर एक नाट्य का भी मंचन किया गया । इस अवसर पर स्पेक्स की टीम द्वारा सब्जियों, फूलों और फलों से जैविक रंग बनाने भी सिखाये गए और उन्होंने बाजार में बिकने वाले सिंथेटिक रंगों के दुष्प्रभावों से सबको जागरूक किया । आज एक रंगोली प्रतियोगिता और कुछ अन्य वैज्ञानिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया । रंगोली प्रतियोगिता में देहरादून इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दून इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी [डाइट], देहरादून, केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी देहरादून और जीआरडी अकादमी, देहरादून के छात्रों ने भाग लिया। इस सत्र में साइंस फन एक्टिविटीज और विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इस सत्र का संचालन कंचन डोभाल, यूकोस्ट द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ डी पी उनियाल, संयुक्त निदेशक यूकोस्ट, डॉ बी पी पुरोहित, डॉ आशुतोष मिश्रा, ई. जितेंद्र, श्री अमित पोखरियाल, डॉ अपर्णा शर्मा, यूकोस्ट स्टाफ, बायोटेक काउंसिल के कर्मचारी और विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी, कर्नल भारत प्रकाश और अनीता प्रकाश उपस्थित थे।

डॉ. कैलाश एन भारद्वाज, वैज्ञानिक अधिकारी, यूकोस्ट ने सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। हाइब्रिड मोड के माध्यम से 300 से अधिक लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर दूरदर्शन उत्तराखंड की टीम और ओहो रेडियो की टीम भी उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments