Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowहज़ारा बुणजाई बिरादरी ने सामाजिक कार्य क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए...

हज़ारा बुणजाई बिरादरी ने सामाजिक कार्य क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए अभिनव थापर को किया सम्मानित

देहरादून, जनपद के गीता भवन, धामावाला में “हज़ारा बुणजाई मुल्तानी बिरादरी “ द्वारा लोहड़ी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उत्तराखंड की सबसे पुरानी सामाजिक संस्थाओं में से एक ‘ हज़ारा बुणजाई मुल्तानी बिरादरी ‘ समिति 1950 से देहरादून और आस-पास के क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक कार्य कर रही है। इस वर्ष समिति ने सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता अभिनव थापर को उत्तराखंड में सामाजिक क्षेत्र में रोजगार, मूलनिवास, स्वास्थ्य के कई विषयों, देहरादून में उत्तराखंड की सबसे भव्य ” रामलीला ” करवाने, व अन्य कई सामाजिक विषयों पर विशेष कार्य करने के लिए सम्मानित किया ।

सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने बताया कि यह बिरादरी उत्तराखंड में मौजूद सबसे पुराने सामाजिक संगठनों में से एक है और सदा सामाजिक सदभाव और आपसी सौहार्द के लिये काम करता है। बिरादरी ने भारत की आजादी वर्ष 1947 के बाद से देहरादून में प्रत्येक वर्ष लोहडी के कार्यक्रम मनाए जिससे सर्व समाज मे एकता और सौहार्द का संदेश दिया। थापर ने समिति का इस विशेष सम्मान के लिये आभार व धन्यवाद भी प्रकट किया।

इस वर्ष यह ‘लोहड़ी वार्षिकोत्सव कार्यक्रम’ बिरादरी ने धामावाला स्तिथ गीता भवन के प्रांगण में मनाया जिसमे संगीतमय कार्यक्रम, बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम , लोहड़ी गायन-जलाना, प्रसाद वितरण, आदि का सफलतापूर्वक निर्वाहन किया गया। पंजाबी समाज ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन से समस्त उत्तराखंड और भारतवर्ष में एकता और भाईचारे का संदेश दिया।

कार्यक्रम का संचालन बिरादरी के अध्यक्ष पवन चंदोक द्वारा किया गया। वार्षिकोत्सव में सचिन विज, हरीश ढोड़ी, संजीव पुरी, सी एल नंदा, प्रदुमन कक्कड़, अशोक मल्होत्रा, योगेश नंदा, मदन लाल मल्होत्रा, अशोक सोनी, सुदर्शन जग्गी, पुनीत सहगल, भूपेंद्र कुमार, प्रवीण कोच्चर, महेश उभान आदि ने वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments