देहरादून, बागेश्वर धाम के मुखिया पंडित धीरेंद्र शास्त्री रविवार को भगवान बदरीविशाल के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भगवान बद्री विशाल की पूजा अर्चना भी की | कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान बदरीनाथ का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर समिति की ओर से धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया गया।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री विशेष चार्टड प्लेन से सुबह देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद लोग उनके साथ फोटो खिंचाने को उमड़ पड़े।
सोशल मीडिया पर पोस्ट एक वीडियो में उन्होंने बताया था कि वे दो से तीन दिन की यात्रा पर हैं। इसकी कड़ी में वे उत्तराखंड आए हैं। वह उत्तराखंड के संतों को बागेश्वर धाम में होने वाले आयोजन का आमंत्रण देने आए हैं। उन्होंने आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात भी की है।
छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ -साथ खेलकूद भी अनिवार्य
देहरादून/डोईवाला, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ -साथ खेलकूद भी अनिवार्य है इसी मुहिम को आगे बढा़ते हुए डोईवाला ब्लाक के अर्न्तगत आने वाले विद्यालय होली एंजल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल (रेशम माजरी) ने अपने विद्यालय में प्रथम आमत्रंण अंतर सदन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें दो दिवसीय रस्सा कस्सी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 एस0 बी0 जोशी जी (एजुकेशनल डायेरेक्टर आफ स्कूल ऐजुकेशन) ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सरस्वती वंदना के साथ-साथ अन्य सास्कृतिक प्रस्तुतियॉ भी छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई। अन्य अतिथि तेजेन्द्र सिहं (चैम्पियन वर्ल्ड पुलिस एंड फायर) और अमनदीप कौर (बी0 डी0 सी0 मैम्बर शेरगढ) ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इस प्रतियोगिता में होली एंजल स्कूल बापूग्राम, होली एंजल स्कूल हरिद्वार, ब्लुमिंग वर्ल्ड स्कूल, देवभूमि पब्लिक स्कूल, एवरगी्रन एकेडमी, नैन्सी इन्टरनेशनल, हैप्पी होम मोन्टेंसरी, ऋषिकेश इंटर नेशनल स्कूल, एन0 जी0 ए0, आर0 पी0 एस0 ऋषिकेश, फुटहिल्स ऐकेडमी, अगापे मिशन ऐकेडमी, एस0 जी0 आर0 आर0 भानियावाला, आदि स्कूलों के लगभग 350 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
विद्यालय प्रबन्धक डा0 आकाश कुसुम बछेती जी और विद्यालय प्रधानाचार्य श्री जॅान डे़विड़ नंदा जी ने सभी विद्यालय के छात्रों का अपने विद्यालय प्रांगण में स्वागत करके यह संदेश दिया कि सभी विद्यालयों का उद्धेश्य छात्रों का सम्पूर्ण विकास करना और उन्हें देश का जिम्मेदार नागरिक बनाना है।
होटल पर्ल एवन्यू पर गिरेगी गाज : एडीएम ने तीन दिन में होटल को लेकर मांगी जांच रिपोर्ट
“चाय बागान की सीलिंग की जमीन पर बना है होटल”
देहरादून, चाय बागान की सीलिंग की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर अब शासन ने सख्त तेवर अपना लिए हैं। लाडपुर स्थित चाय बागान की जमीन पर बने एक होटल पर्ल एवन्यू को लेकर जिला अपर कलक्टर की अदालत ने एसडीएम सदर और तहसीलदार से जांच रिपोर्ट तलब कर ली है कि सीलिंग की जमीन पर यह होटल कब और कैसे बना ? इस भूमि की खरीद-फरोख्त किसने की है। अपर कलक्टर ने इस संबध में तीन दिन में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। अपर जिला कलक्टर डा0 शिव कुमार बरनवाल चाय बागान की सीलिंग की जमीन की खरीद-फरोख्त मामले की सुनवाई कर रहे हैं।
उन्होंने एसडीएम सदर और तहसीलदार को निर्देश दिये हैं कि मौजा लाडपुर के खसरा नंबर पुराना 83 और नया नंबर 30 क है। गौरतलब है कि लाडपुर की खतौनी में स्पष्ट रूप से लिखा है कि यह नंबर सीलिंग की गयी भूमि के हैं। इस संबंध में 31 जुलाई 1996 को आदेश किये गये थे। सबसे बड़ा सवाल यह है जब खतौनी में यह दर्ज है तो तहसीलदार, पटवारी-कानूनगो ने कैसे इसका दाखिल खारिज किया और रजिस्ट्रार में कैसे इसकी रजिस्ट्री कराई? होटल पर्ल एवेन्यू 0.1821 हेक्टयर जमीन पर बना है तो उस भूमि का विक्रय कब और कैसे किया गया ?
उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने 17 नवम्बर 2022 तक रिपोर्ट देने का आदेश दिया था कि होटल की भूमि की खरीद-फरोख्त की जांच की जाएं, लेकिन आज तक रिपोर्ट नहीं दी गयी।
गौरतलब है कि इस मामले को आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट विकेश नेगी ने उजागर किया था कि लाडपुर, रायपुर, रायचकपुर और नत्थनपुर स्थित चाय बागान की जमीन को कुछ भूमाफिया खुर्द-बुर्द कर रहे हैं जबकि यह जमीन सीलिंग की है और सुप्रीम कोर्ट ने इस जमीन को लेकर 10 अक्टूबर 1975 में ही फैसला सुना दिया था कि यदि सीलिंग की जमीन की खरीद-फरोख्त होती है तो यह जमीन स्वतः ही सरकार की मान ली जाएगी।
बताया जाता है कि लाडपुर की जमीन को भी नियमों को धत्ता बताते हुए बेच दिया गया और इस पर होटल पर्ल एवेन्यू बना दिया गया है। जिस जमीन पर होटल बना है वह जमीन 12 नवम्बर 1999 को वन विभाग को हस्तांतरित कर दी गयी थी। इस मामले में अब जिला कलक्टर अदालत में सुनवाई चल रही है।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कैंप का किया उद्घाटन
देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को देहरादून स्थित गढ़वाल सभा परिसर में सिटी न्यूरो स्पाइन हॉस्पिटल देहरादून द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कैंप का शुभारंभ किया। निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर स्वास्थ्य जांच कराई और शिविर का लाभ लिया। मंत्री गणेश जोशी ने स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे लोगों का हाल-चाल भी जाना और अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्र वासियों को शिविर का लाभ लेने की अपील भी की।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 09 साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को ऊंचाई पर पहुंचाया हैं आज विश्व की 5वी सबसे बड़ी इकॉनमी अगर कोई है तो वह भारत है इतना ही भी विश्व की चौथी सबसे बड़ी सैन्य ताकत भारत है । मंत्री जोशी ने कहा आज मेक इन इंडिया के। माध्यम से देश को मजबूत किया जा रहा है। किसानों, महिलाओं, युवाओं को मजबूत किया जा रहा है।मंत्री जोशी ने कहा समाज के हर वर्ग कि चिंता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है। वहीं मंत्री जोशी ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसका प्रदेशवासी लाभ उठा रहे है। उन्होंने कहा राज्य के चौमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, संजय डोभाल, पार्षद भूपेंद्र कठेत सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Recent Comments