हरिद्वार(कुलभूषण) । श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कुरूक्षेत्र के केशव पार्क में आयोजित यज्ञ में ब्राह्मणों के साथ मारपीट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि कुरूक्षेत्र के केशव पार्क में यज्ञ में भाग ले रहे ब्राह्मणों पर पत्थरों व लाठी डंडों हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव धार्मिक क्रियाकलापों में अपना योगदान देता है। लेकिन कुरूक्षेत्र की यह घटना खेदजनक है। हरियाणा सरकार को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति ना हो। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हमले में कई ब्राह्मण गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सरकार उनकी सुध ले और दोषियों पर कार्रवाई करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकद्मा चलाकर कड़ी सजा दिलाए। ज्ञापन सौंपने वालों में विश्वापुरी, राधे, सुरेश तिवारी, राजीव शर्मा, पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, रोहित शर्मा, मनोज आदि शामिल रहे।
Recent Comments