Saturday, December 28, 2024
HomeStatesUttarakhandहरिद्वार लोकसभा सीट तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों का राजनीतिक भविष्य भी तय करेंगी

हरिद्वार लोकसभा सीट तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों का राजनीतिक भविष्य भी तय करेंगी

हरिद्वार (कुलभूषण )  हरिद्वार लोकसभा सीट पर इस बार का चुनाव प्रदेश के राजनैतिक गलियारो में खास है इस सीट पर इस बार प्रदेश के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा भी जुड़ी है। भाजपा ने हरिद्वार  सीट से   इस बार पूर्व मुख्यमंत्री व दो बार के सांसद रहे डा रमेश पोखरियाल  निशंक का टिकट काटकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भरोसा जताया है। वहीं कांग्र्र्र्र्र्र्र्र्रेस के दिग्गज नेता हरिद्वार से पूर्व संासद पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी राजनैतिक विरासत अपने बेटे को सौपते हुए उन्हे इस सीट से उअने उत्तराधिकारी के रूपमें चुनावी समर में उतारा हैं ।
2014 से    इस सीट पर  भाजपा टिकट पर डा रमेश पोखरियाल निशंक लगातार दो बार जीतकर दर्ज कर चुके है। 2024 के चुनावों में भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत  को चुनावी समर में उतार कर  उन पर विश्वास जताया है।
हरिद्वार लोकसभा का चुनाव परिणाम राजनीतिक दलों के लिए भले ही हार.जीत के रूप में सामान्य रहे लेकिन मैदान में जूझ रहे इन तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
जिसके चलते हरिद्वार सीट के रण का परिणाम प्रदेश के कददावर नेताओ तथा उनके समर्थको के लिए प्रतिष्ठा से जोडकर देखा जा रहा है। जो आने वाले समय में भाजपा व कांग्रेस दोनो दलो के बडे नेतओ के लिए निर्णायक भूमिका निभाने वाला होगा।

 

 

कैरियर काउंसिलिग कार्यक्रम का आयोजन

May be an image of 5 people and people studying
हरिद्वार (कुलभूषण )   एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज में आन्तरिक गुणवता आश्वासन प्रकोष्ठ, कैरियर काउंसिल सेल तथा विज्ञान संकाय के संयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थियों हेतु कैरियर काउंसिलिग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्याथियों को विज्ञान संकाय में स्नातक उपरांत मिलने वाले रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गणित की शिक्षिका डाॅ. पद्मावती तनेजा ने विद्यार्थियों को सांख्यिकी, डाटा एनालिस्ट, अनुसंधान, परियोजना आदि में कैरियर संभावनाओं की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि स्नातक के उपरांत विद्यार्थी कोडिंग, डिकोडिंग, आनलाईन टीचिंग तथा वैदिक गणित की सहायता से सरकारी नौकरियों में अवसर पाकर उज्जवल भविष्य पा सकते हैं। छात्र-अधिष्ठाता डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को स्टार्ट-अप में कैरियर बनाने की सलाह दी। उन्होने छात्रों से उनकी रूचि के बारे में पूछा तथा यह भी बताया कि प्रधानमंत्री जी विद्यार्थियों को स्टार्ट-अप के लिए वित्तिय सहायता भी प्रदान करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को कम्पयूटर सांइस तथा एआई में उज्जवल भविष्य की सम्भावनाओं के बारे में बताया। प्रभारी कैरियर कार्नर एवं प्लेसमेंट सेल के श्री विनय थपलियाल ने विद्यार्थियों को डाटा स्ट्रेचर, डाटा सिक्योरिटी, साइबर क्राइम तथा क्रिऐटिव आइडिया के बारे में बताया। उन्होनें विद्यार्थियों को केद्रीय तथा राजकीय विश्वविद्यालय प्रवेश के बारे में सी.यू.ई.टी. तथा ‘समर्थ’ पोर्टल की जानकारी दी। नाईलेट के श्री रोहित सेमवाल ने विद्यार्थियों को कम्पयूटर से संबधित विभिन्न क्षेत्रों तथा कम्पयूटर सांइस में वर्तमान कैरियर संभावनाओं की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखण्ड की अनेक सरकारी नौकरियों में ओ-लेवल जैसे कोर्सस की आवश्यकता होती है। भौतिक विज्ञान के श्री विनित सक्सेना ने विद्यार्थियों को भौतिकी तथा लैब में कैरियर संभावनाओं के बारे में बताया। गणित की शिक्षिका दीक्षा वर्मा ने छात्रों को आई.आई.टी जैम तथा वैदिक गणित में रोजगार संभावनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर काॅलेज प्रंबधन समिति के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी एवं काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने आन्तरिक गुणवता आश्वासन प्रकोष्ठ, कैरियर काउसलिग सैल तथा विज्ञान संकाय को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में रोजगार से सम्बन्धित ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को सृजनात्मक प्रतिमा एवं क्षमता को विशेष प्रोत्साहन एवं प्रेरणा भी प्रदान करेंगे। जिससे विद्यार्थी भविष्य में उत्कृष्ट रोजगार पाकर देश के आर्थिक व सामाजिक विकास में विशिष्ट योगदान दे सकेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाॅ. पुनीता शर्मा, पूर्णिमा सुंदरियाल, दिपिका आनन्द, प्रिस श्रोत्रिय, डाॅ. यादवेन्द्र, डाॅ. विजय शर्मा, निष्ठा चौधरी, आंकाक्षा पांडे, रचना गोस्वामी, संदीप सकलानी, राजीव, अर्शिका, हर्ष, अंजली, सृजिता, आयुष, विनय, नेहा, सुमन, हर्षित आदि उपस्थित थे।

 

स्वतंत्र निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराना सभी कर्मियो का दायित्व – सेहराMay be an image of one or more people and crowd

हरिद्वार(कुलभूषण ) लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी एवं त्रुटि रहित संपन्न कराना सभी का दायित्व है। यह बात सामान्य प्रेक्षक लोचन सेहरा ने कन्वेंशन हॉल में चल रहे मतदान पार्टियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोलते हुए कही।
सामान्य प्रेक्षक ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में सिखाई जा रही बारीकियों को आत्मसात् करें ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उसका नियमानुसार समाधान किया जाए या उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लिए जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि समस्याओं को समाधान आयोग द्वारा जारी दिशा.निर्देशन एवं नियमों के अनुसार ही हो। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर विभिन्न प्रकार की विचारधारा वाले व्यक्ति मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्तियों से शालीनता एवं विनम्रता से व्यवहार करें। किसी भी व्यक्ति के साथ गलत व्यवहार न हो। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर पोलिंग पार्टियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों एवं संभावित लापरवाहियों के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्य से जीवन्त कर देनी वाली प्रस्तुति प्रस्तुत की गईए जिससे सभी को स्पष्ट समझ आ गया होगा।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि निर्वाचन में किसी भी स्तर पर चूक की कोई गुंजाइश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मतदान का सारा दारोमदार मतदान पार्टियों पर निर्भर है उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो सभी को गर्व होना चाहिए की विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि हम मतदान टीमों की निगरानी कर सकते हैं लेकिन मतदान को त्रुटि रहित संपन्न मतदान पार्टियों का दायित्व हैं।
नोडल अधिकारी प्रशिक्षण केएन तिवारी मास्टर ट्रेनरों ने सैद्धान्तिक प्रशिक्षण में बारीकियों को समझाते हुए ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिक को विभिन्न  प्रपत्र भरने ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बीयूए सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी प्रथम मतदान अधिकारी द्वितीय मतदान अधिकारी तृतीय के कार्य एवं दायित्व मतदान हेतु सामग्री प्राप्त के तरीके मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही मतदान शुरू करने मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।   शुक्रवार को 2 चरणों में कुल 2045 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments