Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowहरिद्वार कुंभ मेला : श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट कराने में फर्जीवाड़ा, जांच...

हरिद्वार कुंभ मेला : श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट कराने में फर्जीवाड़ा, जांच के लिये बनी कमेटी

हरिद्वार, इस साल हुये महाकुंभ में कोरोना टेस्ट के नाम पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया, कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट कराने में फर्जीवाड़े की आशंका पर कुंभ मेला प्रशासन ने भी आंतरिक जांच बैठा दी है। जांच के लिए नोडल अधिकारी समेत चार सदस्यों की कमेटी बनाई गई है
कोरोना काल में एक से 30 अप्रैल तक महाकुंभ आयोजन हुआ। देश के अलग-अलग राज्यों से लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ हरिद्वार पहुंची। श्रद्धालुओं की कोरोना जांच का जिम्मा 11 निजी पैथोलॉजी लैबों को दिया गया था।

निजी पैथोलॉजी लैबों को आरटीपीसीआर और एंटीजन दोनों तरह की जांच करनी थी। श्रद्धालुओं की जांच जिले की सीमाओं से लेकर मेला क्षेत्र में हुई। अधिकृत निजी लैबों की ओर से जांच में गड़बड़ी के खुलासे से हड़कंप मचा है।

मेला अधिष्ठान ने भी अपनी तरफ से एक अलग जांच कमेटी बना दी, जबकि शासन के निर्देश पर डीएम सी. रविशंकर की ओर गठित सीडीओ सौरभ गहरवार की अध्यक्षता वाली समिति जांच कर रही है। समिति में सीडीओ के अलावा मुख्य कोषाधिकारी नीतू और जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान को शामिल हैं।

कोविड जांच घोटाले में मेला प्रशासन पर अंगुलियां उठने लगी हैं। मेला अधिष्ठान ने भी अपनी तरफ से एक अलग जांच कमेटी बना दी है। कुंभ मेला अधिकारी (स्वास्थ्य) अर्जुन सिंह सेंगर ने कुंभ मेला क्षेत्र में अधिकृत की गई सभी लैैबों की जांच करने के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की है।

जिसका नोडल अधिकारी डॉ. एनके त्यागी को बनाया है। कमेटी में एसीएमओ डॉ. एचडी शाक्या, लिपिक सुभाष चंद और फार्मासिस्ट प्रदीप पांडे को शामिल किया गया है।

कुंभ प्रमुख स्नान : –

12 अप्रैल सोमवती अमावस्या – कोरोना टेस्ट 16397 पॉजिटिव केस 102

13 बैशाखी का स्नान- कोरोना टेस्ट 8400 पॉजिटिव केस 25

14 अप्रैल मेष संक्रांति स्नान – कोरोना टेस्ट 31308 पॉजिटिव केस 592

21 अप्रैल रामनवमी स्नान- कोरोना टेस्ट 5059 पॉजिटिव केस 37
27 अप्रैल अंतिम शाही स्नान- कोरोना टेस्ट 2726 पॉजिटिव 01

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments