Friday, November 29, 2024
HomeTrending Nowहरिद्वार : खानपुर-पुरकाजी और बालावाली बॉर्डर पर कोरोना जांच शुरू

हरिद्वार : खानपुर-पुरकाजी और बालावाली बॉर्डर पर कोरोना जांच शुरू

हरिद्वार, राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सर्तक है, स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के यूपी बॉर्डर से आने वाले यात्रियों की फिर से कोरोना की जांच शुरू कर दी है। बॉर्डर पर बाहरी राज्यों से आ रहे हर व्यक्ति की जांच की जा रही है। बाहरी प्रदेशों से बिना कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के हरिद्वार आने वाले यात्रियों को बॉर्डर से लौटाया जा रहा है।

वहीं, खानपुर क्षेत्र के दोनों बॉर्डर पर कोरोना जांच नहीं होने से भी ऐसे यात्रियों को राहत नहीं मिल पा रही थी। खानपुर-पुरकाजी और बालावाली-मंडावर बॉर्डर पर पिछले एक महीने से कोरोना जांच ठप पड़ी थी। लेकिन इस बीच तीर्थ नगरी म भीड़ बढ़ने लगी जो कोरोना संक्रमण को न्यौता दे सकती है,

भीड़ को रोकने के लिये स्वास्थ्य विभाग ने बॉर्डर पर कोरोना जांच शुरू कर दी है। खानपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. विनीत कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार, बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट लानी अनिवार्य है। यदि कोई किसी कारण से कोरोना जांच नहीं करा पाया है तो उसके लिए बॉर्डर पर ही जांच की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर रोजाना करीब 50 से अधिक लोगों की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments