Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandहरिद्वार कांग्रेस जनपद प्रभारी ने जाना दावेदारों का पक्ष

हरिद्वार कांग्रेस जनपद प्रभारी ने जाना दावेदारों का पक्ष

हरिद्वार 26 अगस्त (कुलभूषण)   विधान सभा चुनावों से पहले प्रदेष में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेष में सत्ता की कमान संभालने की तैयारी ष्षुरू कर दी है। जिसके लिए प्रदेष पार्टी हाई कमान ने विभिन्न जनपदों में प्रभारियो को नियुक्त कर क्षेत्र में भेजकर चुनावी समर में उतरने वाले नेताओ से क्षेत्र में उनकी पकड को जानने के लिए भेजा है।

इसी क्रम में प्रदेष कांग्रेस के उपाध्यक्ष व जनपद हरिद्वार प्रभारी पूर्व कैबनेट मंत्री  तिलक राज बेहड दिनों दिनों हरिद्वार में चुनावी समर में उतरने वाले नेताओ से रूबरू हो क्षेत्र में उनकी पकड को आंकने का काम कर रहे है। जिसके चलते विगत दिनांे हरिद्वार पहुच प्रभारी  के सामने अपने समर्थको के साथ पहुचे अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। हरिद्वार व रानीपुर सीट के दावेदारो को नैतिकता का पाठ पढाते हुए कहा कि विधान सभा में टिकट की दावेदारी करना सभी का अधिकार है। लेकिन इसके साथ ही दावेदारो को अपनी विधान सभा सीट के प्रत्येक बूथ पर कार्यकत्र्ताओ की सूची उपलब्ध कराने के निर्देष दिये।

उन्होने कहा की कांग्रेस को प्रदेष की सत्ता में वापसी करने के लिए बूथ स्तर से तैयारी में अभी से लगना होगा। जनता प्रदेष में काग्रेस को प्रदेष सरकार के विकल्प के रूपमें आषा भरी निगाहो से देख रही है। ऐसे में क्षेत्र में पकड रखने वाले नेताओ को जनता के बीच चुनावों में भेजना कांग्रेस की प्राथमिकता होगी।
जनपद प्रभारी द्वारा दिये गये निर्देषो के चलते उन दावेदारों को खासी परेषानी का सामना करना पड सकता है। जो चुनाबी समर के आते अपने समर्थको के साथ ष्षक्ति प्रर्दषन करने वालो को जनता के बीच जाकर अपने को साबित करना होगा।  जनपद प्रभारी लगातार हरिद्वार की विभिन्न विधान सभा सीटो के उम्मीदवारो के बीच जाकर उनका पक्ष जाने की दिषा में अग्रसर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments