Tuesday, March 4, 2025
HomeTrending Nowहरिद्वार द्वारा वार्ड नं 44,45,46 की बैठक निकाय चुनाव में जुट जाने...

हरिद्वार द्वारा वार्ड नं 44,45,46 की बैठक निकाय चुनाव में जुट जाने का आह्वान

हरिद्वार  (कुलभूषण) जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा प्रभारी स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने वार्ड नं 44,45,46 की बैठक कर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से संगठनात्मक चर्चा कर निकाय चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया,
बैठक को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि भाजपा के राज में व्यापारी भयभीत हैं चाहे हरिद्वार कारिडोर का मामला हो ,शहर में दिन-दिहाड़े हुई डकैती से व्यापारी भयभीत हैं, चैन स्नैचिंग की घटनाओं से महिलाओं में असुरक्षा की भावना हैं,
बैठक को संबोधित करते हुए निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी और शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि निगम बोर्ड के कार्यकाल को खत्म हुए एक वर्ष होने जा रहा है,जिसके कारण आमजन को जन्म मृत्यु पंजीकरण की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है,पथ प्रकाश व्यवस्था ध्वस्त पड़ी है,
बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान और निवर्तमान पार्षद सद्दीक गाड़ा ने कहा आगामी निकाय चुनाव में कांग्रेस बहुमत के साथ हरिद्वार में निगम बोर्ड बनाएगी,
बैठक में मुख्य रूप से निवर्तमान पार्षद रियाज अंसारी,जफर अब्बासी,आकिब मंसूरी,जाफिर अंसारी,शौकत अली चीचू, एहसान अंसारी,नवाज अब्बासी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments