Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowहरिद्वार: लापता मासूमों के शव गोदाम में खड़ी गाड़ी में मिले, शवों...

हरिद्वार: लापता मासूमों के शव गोदाम में खड़ी गाड़ी में मिले, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हरिद्वार, जनपद के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर महदूद गांव में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। देर रात सलेमपुर महदूद गांव में दो मासूम बच्चों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। मासूम बच्चों के शव घर के पास ही एक गोदाम में खड़ी कार से बरामद हुए हैं। मासूम बच्चे दो दिन पहले घर से लापता हो गए थे, सूचना मिलते ही एसएसपी सहित तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि, लापता मासूम बच्चों के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बच्चों के शव मिलने से लोगों में भी काफी आक्रोश उत्पन्न हो गया और मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्णराज एस सहित तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी का कहना है कि, 7 तारीख को रानीपुर कोतवाली में सूचना मिली थी कि दो बच्चे लापता हो गए हैं। इस मामले में हमारे द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया और बच्चों की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया और बच्चों की तलाश शुरू की। आज देर रात हमें सूचना मिली कि, बच्चों के घर के पास एक गेराज में खड़ी गाड़ी में बच्चों के शव है, हमारे द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हमारे द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर महदूद निवासी कुरबान ने शनिवार को तहरीर देकर बताया था कि शुक्रवार सुबह 10 बजे उनका बेटा अरहान (7) और भतीजा फरहान (8) घर के बाहर बाहर खेल रहे थे, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव अफाक अली का कहना है कि, दोनों मृतक बच्चे 7 से 8 साल की उम्र के थे, दोनों दो दिन से लापता थे, इनके घर के पास एक गेराज में खड़ी गाड़ी में दोनों के शव बरामद हुए हैं, दोनों के शव को देखकर लगता है इनका मर्डर किया गया है, शव गाड़ी में मिलने से लोगों में भी काफी आक्रोश देखने को मिला और मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक जब दोपहर तक दोनों खेलकर घर नहीं लौटे तो उन्होंने आसपास उनकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। शिकायत के आधार पर रानीपुर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी थी।

रविवार रात 10.45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दोनों बच्चों के शव घर के बगल में खड़ी एक कार की पिछली सीट पर पड़े हैं। इसके बाद कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को भी बुलाया गया। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम कार की खिड़कियों और दरवाजों पर लगे हाथों के निशानों से सुराग जुटाने के प्रयास में जुटी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments