नई दिल्ली: टीम इंडिया शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही पहला वनडे हार गई हो, लेकिन हार्दिक पांड्या ने अपने प्रदर्शन से इंडियन फैंस को खूब एंटरटेन किया। पांड्या ने 76 गेंदों में 90 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 118.42 रही। पांड्या शतक से चूक गए, उनका कैच बाउंड्री पर पकड़ा गया।
मैच और अपने बारे में बात करते हुए पांड्या ने कहा, पापा बनने के बाद फीलिंग काफी अलग है। जब बच्चा होता है तो आप पहले से ज्यादा शांत होते हैं और जीवन को अलग तरीके से लेने लग जाते हैं। मेरे परिवार के लिए मेरा दृष्टिकोण काफी बदल चुका है और ये बदलाव काफी बेहतर है।
पांड्या ने कहा, मैं वापस घर जाने के लिए काफी उत्साहित हूं। जब मैं बच्चे को छोड़कर आया था तो वह महज 15 दिन का था और अब जब जाउंगा तो वह चार महीने का हो चुका होगा, यह काफी अलग और बेहतर अनुभव है। पांड्या ने एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से शादी की है। पिछले महीने ही पांड्या पापा बने हैं। उन्होंने बेटे का नाम अगस्त्य रखा है।
पांड्या ने आज के प्रदर्शन पर ट्वीट कर कहा, टूर शुरू करने का यह बेहतर तरीका तो नहीं है, लेकिन मिडिल में चांस मिलने और कुछ समय तक टिके रहने पर काफी खुश हूं।
Not the best way to start a tour but glad to have got the chance to spend some time in the middle. Onwards and upwards ? pic.twitter.com/JuFnvTAukV
— hardik pandya (@hardikpandya7) November 27, 2020
Recent Comments