Sunday, January 19, 2025
HomeTrending Nowशराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की नजर, सायंकालीन चेकिंग...

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की नजर, सायंकालीन चेकिंग अभियान रहा जारी

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- नव नियुक्त कोतवाल मनोज नेगी कार्यभार संभालते ही हरकत में हैं। शराब पीकर वाहन चलाने व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों को चिन्हित कर रोकने का बीडा कोतवाली पुलिस ने उठाया है। आज जहां शराब पीकर वाहन संचालन करते हुए कोई भी नहीं पाया गया, वहीं क्षमता से अधिक सवारी भरकर लाने वाले एक चालक व गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करने वाले एक चालक के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी।
लगातार दूसरे दिन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी व निरीक्षक यातायात श्याम लाल की टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया है। खबर लिखे जाने तक कोई भी वाहन चालक नशे की हालत में वाहन संचालन नहीं पाया गया है। जो कि सुरक्षा की दृष्टि से अच्छी बात रही है। अब तक के चेकिंग अभियान में अधिकांश लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए पाए गए हैं, जिनके लिए पुलिस टीम ने सम्बन्धित वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन करने पर सराहा गया है। एक वाहन चालक जिनके द्वारा अपने वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी बिठाई गयी थी व एक वाहन चालक वाहन चलाते समय मोबाइल पर वार्तालाप करते हुए पाए जाने पर इनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुशार जनपद पुलिस का इस प्रकार से चैकिंग अभियान निरन्तर जारी है और आने वाले दिनों में भी चलता रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments