Saturday, January 18, 2025
HomeStatesUttarakhandभण्डारी के कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष बनने पर खुशी

भण्डारी के कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष बनने पर खुशी

रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड जखोली निवासी व एचएनबी केन्द्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल कर्मचारी संघठन के अध्यक्ष राजेन्द्र भण्डारी को उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ का अध्यक्ष चुने जाने पर विभिन्न कर्मचारी संघ सहित सामाजिक संघठनों से जुड़े लोगों ने खुशी व्यक्त कर बधाई दी है। विदित हो कि भण्डारी सात बार गढ़वाल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघठन के अध्यक्ष रह चुके हैं और विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के कई प्रकरणों का समय समय पर समाधान करवाते आये हैं। भण्डारी केवल कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान ही नहीं अपितु विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन व समस्याओं का हल करने में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। भण्डारी के कर्मचारी महासंघ का अध्यक्ष बनने पर विश्वविद्यालय के भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो.महावीर नेगी,विश्वविद्यालय छात्रावास अधीक्षक प्रो.बीपी नैथानी,राशिसं के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिवसिंह नेगी,राजकीय होम्यौपैथिक चिकित्सक संघ के प्रांतीय महामंत्री डा.शैलेन्द्र ममगांई,डा.भूपेन्द्र भण्डारी,रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष वृजेश भट्ट,रविन्द्र सिलवाल आदि ने खुशी जताई है।

 

बच्चों को बांटी स्टेशनरी किट

रुद्रप्रयाग। ग्राम प्रधान मयकोटी व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित प्रदाली निजी संसाधनों से प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को स्टेशनरी किट वितरित कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने राप्रावि बर्सिल, राप्रावि थलासु, राप्रावि बोरा में किट बांटी। कहा कि उनका उद्देश्य प्रत्येक बच्चे का शिक्षा दिलाना है। उन्होंने सहयोग के लिए अध्यापकों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments