Sunday, December 22, 2024
HomeStatesUttarakhandHappy Independence Day 2021 : श्री गंगा सभा (रजि.) हरिद्वार के पदाधिकारियों...

Happy Independence Day 2021 : श्री गंगा सभा (रजि.) हरिद्वार के पदाधिकारियों ने प्रदेश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र की उन्नति की कामना की

हरिद्वार 15 अगस्त (कुलभूषण) 75वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया  श्री गंगा सभा (रजि.) हरिद्वार के पदाधिकारियों ने प्रदेश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र की उन्नति की कामना की । लाल जी वाला स्थित 23 मार्च पार्क में हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने 150 फीट ऊंचा ध्वज पोल स्थापित किया है जिस पर आज 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान गाया।इस अवसर पर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हजारों शहीदों के बलिदान के बाद आज हमें यह स्वतंत्रता मिली है,

हमें उन वीर सेनानियों को भी आज के दिन याद करना चाहिए जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।हम आज के दिन उनको नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि यह देश धर्म, जाति ,वर्ण और भाषा की भिन्नता के होते हुए भी हम सभी को एकता के सूत्र में पिरोये हुए हुए है, अखंडता,धर्मनिरपेक्षता, सबके लिए न्याय और समानता की अवधारणा को लेकर हम सब साथ चलते हैं। हम सब बाकी बातों से  ऊपर उठकर सबसे पहले भारतीय हैं।

पार्क में स्तिथ अमर शहीद भगत सिंह,राजगुरु ओर सुखदेव की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण ओर पुष्पाजंलि कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर हरिद्वार विकास प्राधिकरण से विनोद राय, एनके नौटियाल सीएफओ विजेंद्र कुमार, माधवानंद जोशी, पंकज पाठक, त्रिवेंद्र पवार, डीपी नौटियाल,श्री गंगा सभा की ओर से उपाध्यक्ष जितेंद्र विद्याकुल, स्वागत मंत्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणि, घाट व्यवस्था सचिव वीरेंद्र कौशिक, सचिव देवेंद्र पटूवर, सचिव अवधेश पटूवर सचिव आशीष मारवाड़ी, मनोज झा,आयुष ठेकेदार,उज्ज्वल पंडित,नितिन खेड़ेवाले, पंकज अधिकारी ,राजीव तूम्बडिया, पराग मिश्रा,अनुज प्रधान सुमित बल्लीके, आयुष वात्स्यायन, एकलव्य पाठक आदि उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments