Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowपौड़ी : कोरोना संकट, यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी ने उपकरणों एवं यंत्रों...

पौड़ी : कोरोना संकट, यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी ने उपकरणों एवं यंत्रों की व्यवस्था के लिये दिये 33 लाख

(अजय सिंह रावत)

पौड़ी, जनपद में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, प्रशासन हर संभव प्रयास से बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण करने की कौशिश में लगा है, कोरोना संकट के इस समय में यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी ने अपनी विधायक निधि से कोरोना महामारी के उपचार के लिए 33 लाख रुपए की धनराशि आवंटित की है। इसमें 20 लाख रुपए सीएमओ पौड़ी को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, ऑक्सीजन मास्क, Bi-pep मशीन, c-Pep मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, 10 लीटर एवं 45 लीटर के मिनी पल्स ऑक्सीमीटर ऑक्सीजन सिलेंडर, फ्लो मीटर पोर्टेबल एक्स रे मशीन आदि के लिए दिए हैं और 13 लाख रुपए मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी गढ़वाल को प्रेषित किए।

विधायक ऋतु खंडूडी ने कहा कि कोरोना महामारी उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रही है। इसलिए यह आवश्यक है कि ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में इस बीमारी के उपचार हेतु और इसके प्रभावी प्रबंधन हेतु आवश्यक उपकरणों एवं यंत्रों की व्यवस्था के लिए विधायक निधि से अपने विधानसभा क्षेत्र यम्केश्वर के तीनों विकासखंड के सरकारी अस्पतालों में आवश्यक उपकरण एवं यंत्रों के लिए यह धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है।

इसके अलावा 5 लाख यमकेश्वर विकासखंड, 5 लाख द्वारीखाल विकासखंड एवं 3 लाख दुगड्डा विकासखंड को प्रेषित किए गए हैं। इसमें आवश्यक सामग्री दवाइयां मास्क सैनिटाइजर इत्यादि हैं। यम्केश्वर विधायक के निर्देशानुसार प्रतिदिन गांव-गांव में जाकर कोरोना टेस्टिंग एवं दवाइयां वितरण की जा रही है। प्रत्येक विभाग को अपना कार्य सुचारू रूप से करने के लिए कड़े निर्देश भी दिए गए हैं। विधायक प्रतिदिन की अपडेट ले रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरना नहीं कोरोना से डटकर लड़ना है। प्रशासन के निर्देशों का पालन करें बार-बार हाथ धोयें, मास्क लगाएं सैनिटाइजर का प्रयोग करें, जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले घर पर रहें सुरक्षित रहें |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments