Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड़ : किसान कानून के विरूद्ध 55 हजार किसानों के हस्ताक्षरित राष्ट्रपति...

उत्तराखंड़ : किसान कानून के विरूद्ध 55 हजार किसानों के हस्ताक्षरित राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीलम को सौंपे

देहरादून, उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं ने काले किसान कानून के विरुद्ध उत्तराखंड के किसानों के 55000 हस्ताक्षरित राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव  जेडी सीलम को सौंपे उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप और पार्टी की वरिष्ठ नेता शिल्पी अरोड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस का एक शिष्टमंडल आज कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव  जेडी सीलम से मिला उत्तराखंड के 55000 किसानों के राष्ट्रपति को संबोधित हस्ताक्षरित ज्ञापन को भेंट किया

धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि इस ज्ञापन के माध्यम से हाल ही में पारित किसान विरोधी काले कानूनों के विरुद्ध उत्तराखंड में राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष  प्रीतम सिंह के नेतृत्व में चलाए गए केंद्र सरकार विरोधी अभियान के बाद राज्य भर के किसानों के इकट्ठे किए गए हस्ताक्षर को कांग्रेश आलाकमान को आज सौंपा गया है उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय में काले किसान विरोधी कानूनों के विरुद्ध राज्य भर के किसानों के हस्ताक्षरित ज्ञापन ओं के आने का सिलसिला जारी है और उम्मीद है कि अगले दो-तीन दिनों में यह संख्या एक लाख की संख्या को पार कर लेंगे

इस मौके पर श्रीसिलम ने उत्तराखंड में किसानों के दमन के विरुद्ध राज्य सरकार की कार्यवाही ओं की आलोचना करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान की सराहना की विश्वास व्यक्त किया कि 2022 के चुनाव में कॉन्ग्रेस शानदार बहुमत लेकर अपनी सरकार उत्तराखंड में बनाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments