Tuesday, April 22, 2025
HomeTrending Nowबारात में शामिल होकर वापस आ रहे युवक की सड़क दुर्घटना में...

बारात में शामिल होकर वापस आ रहे युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, कालाढूंगी थाना क्षेत्र में कोटाबाग से कालाढूंगी आते समय नाले के पास बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है उधर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक कालाढूंगी के गुलजारपुर बंद की निवासी कुलदीप पुत्र चरण सिंह उम्र 32 वर्ष अपनी बाइक से एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस घर आने के लिए कालाढूंगी की तरफ आ रहे थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक घर के दरवाजे को तोड़ आंगन में जा गिरी,

और उनका सर आंगन के फर्श पर जा टकराया जिस वजह से उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कालाढूंगी थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे साथ ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments