Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowहल्द्वानी : ट्रंचिंग ग्राउंड की आग से भड़के लोगों ने रोका कूड़ा,...

हल्द्वानी : ट्रंचिंग ग्राउंड की आग से भड़के लोगों ने रोका कूड़ा, तंबू लगाकर धरने पर बैठे

हल्द्वानी, ट्रंचिंग ग्राउंड में देर रात लगी आग के खिलाफ स्थानीय लोगों का गुस्सा उबाल पर आया और आग से उठे धुएं का गुबार देखकर वनभूलपुरा के कुछ लोगों ने वहां हंगामा कर दिया। नगर निगम ने आनन-फानन में पानी के टैंकर भेज आग बुझाने की कोशिश की। मगर मशक्कत के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इधर, रोजाना लग रही आग के धुंए से परेशान लोग गुरुवार सुबह ट्रंचिंग ग्राउंड के पास तंबू लगाकर धरने पर बैठ गए।

सपा प्रदेश महासचिव शोएब अहमद की अगुवाई में धरने पर बैठे लोगों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कूड़ा वाहनों को ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा नहीं डालने दिया। हल्द्वानी समेत नैनीताल और भवाली की कूड़े से लदी गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी रहीं। कुछ कूड़ा वाहन नगर निगम के बाहर खड़े रहे। गाड़ी खाली करने से रोकने पर विवाद भी हुआ। मौके पर पहुंचे नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल के सामने भी लोगों ने गुस्से का इजहार किया। नगर निगम प्रशासन का आरोप है कि धरने पर बैठे लोगों ने आग बुझाने के टैंकरों को ट्रंचिंग ग्राउंड में जाने नहीं दिया। ट्रंचिंग ग्राउंड के पास लोगों के धरने और कूड़ा वाहन सड़क पर खड़े होने के बीच नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया पुलिस फोर्स के साथ धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत की।

लम्बी वार्ता के बाद लोग शांत हुए। आग पूरी तरह बुझाने पर धरना खत्म करने और दो दिन में बार-बार आग न लगे, इसका स्थायी समाधान पेश करने पर ही लोग माने। इधर, दोपहर बाद आग बुझाने का काम शुरू हो पाया। इसके बाद देर शाम कूड़ा गाड़ियां खाली हुईं।
प्रदर्शन करने वालों में जियाउद्दीन कुरैशी, अख्तर अली, नफीस चौधरी, मो. असलम, जुनैद, अब्दुल्ला, आमिर, रिजवान आदि मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments