Friday, January 3, 2025
HomeTrending Nowहल्द्वानी : गलत अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देने पर भड़के पत्रकार

हल्द्वानी : गलत अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देने पर भड़के पत्रकार

( चंदन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, कुमाऊं के मेडिकल हब माने जाने वाले हल्द्वानी में प्राइवेट अस्पतालों के लापरवाही भरे रवैए में सुधार नहीं हो रहा है। ताजा मामला मुखानी स्थित तिवारी मैटरनिटी सेंटर एंड नर्सिंग होम से सामने आया है। वरिष्ठ पत्रकार तरेंद्र सिंह बिष्ट की पत्नी को किसी अन्य महिला की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट सौंपकर उसी के अनुसार दवाएं लिख दी गई। अस्पताल की लापरवाही का पता लगाने पर मंगलवार को शहर के पत्रकारों ने अस्पताल प्रबंधक डॉ. मोहन चंद्र तिवारी का घेराव करते हुए कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। डॉ. तिवारी से कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर पत्रकार शांत हुए।

वरिष्ठ पत्रकार तरेंद्र बिष्ट ने बताया कि सोमवार को उनकी पत्नी के पेट में दर्द हुई। वे उन्हें मुखानी स्थित तिवारी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। वहां डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड की सलाह दी। अल्ट्रासाउंड कराने के बाद रिपोर्ट को अस्पताल के पर्चे के साथ लगाकर सौंपा गया। डॉक्टर ने उसी हिसाब से दवा लिख दी।

जब घर आकर रिपोर्ट देखी तो नाम पर नजर पड़ी तो वे रिपोर्ट किसी दूसरी महिला की थी। कहा कि कई ऐसे मरीज आते हैं जो कम पढ़े-लिखे होते हैं और वे नाम आदि नहीं पढ़ पाते हैं। ऐसी लापरवाही किसी भी व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। घेराव करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार रवि दुर्गापाल, राजीव शुक्ला, मनोज पांडे, धीरज जोशी, अंकुर भारद्वाज, दीपिका नेगी, हर्ष रावत, गोविंद बिष्ट, पुष्कर अधिकारी, भानू जोशी, राहुल जोशी, ऋषि कपूर, संजय कनेरा, कृष्ण बिष्ट, चंदन बिष्ट आदि मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments