Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowहल्द्वानी : कोरोना कर्फ्यू से नाराज व्यापारियों ने मांगी भीख, किया प्रदर्शन

हल्द्वानी : कोरोना कर्फ्यू से नाराज व्यापारियों ने मांगी भीख, किया प्रदर्शन

हल्द्वानी, कोरोना काल में लगातार लग रहे कोरोना कर्फ्यू से अब व्यापारियों की हालत खराब होती जा रही, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति डगमगाने लगी है | सरकार के कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने व कारोबारियों को राहत न देने के विरोध में व्यापारियों ने मंगलवार को हाथ पर कटोरा रख भीख मांगकर एसडीएम कोर्ट पर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सीएम तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजकर बाजार खोलने का निर्णय जल्द लेकर कारोबारियों को राहत देने की मांग की।

देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व सदस्य मंगलवार दोपहर एसडीएम कोर्ट पर जुटे। सभी अपने साथ खाली कटोरा लेकर आए थे। यहां उन्होंने हाथ पर कटोरा रखकर सांकेतिक प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। संगठन के प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी ने कहा कि पिछले सवा साल से कारोबार पर कोरोना संक्रमण की मार पड़ रही है। पिछले साल लॉकडाउन की वजह से महीनों तक कारोबार ठप रहे।

अनलाक लगने के बाद धीरे-धीरे कारोबारी पटरी पर आने लगे तो इस साल फिर कोरोना कफ्यू लगा दिया गया। सरकार लगातार कोरोना कफ्यू की अवधि बढ़ाती जा रही है, ऐसे में कारोबारियों के सामने कटोरा लेकर भीख मांगने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह गया है। कारोबारी व परिवार गंभीर आर्थिक संकटों जूझ रहे हैं। बिजली-पानी बिल, बैंक कर्ज व किराया चुकाना दूर, कारोबारियों के सामने दाल-रोटी तक का संकट खड़ा हो चुका है। सरकार लगातार कारोबारियों की पीड़ा को नजरअंदाज कर कोरोना कफ्यू बढ़ाती जा रही है। ऐसे में कारोबारियों के सामने करो या मरो की स्थिति खड़ी हो चुकी है। व्यापारियों ने कहा कि अगर जल्द सरकार ने निर्णय नहीं लिया तो वह आदेशों की परवाह किए बिना खुद अपने प्रतिष्ठान खोलने को मजबूर हो जाएंगे।

इस दौरान देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के कुमायूं मंडल युवा अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, कॉर्डिनेटर जगमोहन सिंह चिलवाल, जिलाध्यक्ष राकेश बेलवाल, हेमन्त साहू, अजय कृष्ण गोयल, ज़ाकिर हुसैन, सुमित साहू, विनोद जोशी, जतिन अग्रवाल, हर्षित गुप्ता, बैभव गुप्ता, पंकज कश्यप आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments