(चन्दन सिंह बिष्ट)
हल्द्वानी (नैनीताल), कोरोना संक्रमण को लेकर जहां कहा जा रहा है कि मास्क भी बार बार धोकर इस्तेमाल करो। अस्पताल का कचरा सही तरीके से डिस्पोजल करो। वहीं, एक सफाईकर्मी ने अस्पताल की कोरोना सैंपलिंग की वेस्ट सामग्री कबाड़ी को बेच दी। न तो सफाई कर्मचारी को कोरोना का भय है और न ही कबाड़ी को।
वहीं, आसपास के लोग भयभीत हैं।मामला उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हल्द्वानी क्षेत्र का है। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में शाहिद खान पुत्र हामिद निवासी गौजाजाली, उत्तर कबाड़ी की दुकान चलाता है। वारसी एंड साबरी ट्रेडर्स के नाम से संचालित दुकान पर कोरोना सैंपलिंग वेस्ट की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन व पुलिस ने छापा मारा। दुकान में कबाड़ी के पास से भारी मात्रा में बायो वेस्ट मिला है। इसमें ग्लूकोज की खाली बोतलें, कोरोना सैंपलिंग वेस्ट, सिरिंज, सुइयां आदि शामिल हैं।
Recent Comments