Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandराज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सौरभ ने पाया प्रथम स्थान

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सौरभ ने पाया प्रथम स्थान

नरेन्द्र नगर, राज्य स्तरीय अंडर 14 खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर नरेन्द्र नगर प्रखंड के जखोली गांव के सौरभ ने गोला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त कर मैडल जीता , आपको बता दें कि सौरभ राजकीय जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स पट्टी क्वीली में विधानसभा क्षेत्र नरेन्द्र नगर में कक्षा 8 में अध्ययनरत है । दो भाई एक बहिन में सौरभ छोटा है तथा ग्रामीण विद्यालयों में पढ़ाई की है । जखोली गांव का रहने वाला सौरभ बचपन से ही खेलों में रुचि रखता है तथा इस शिक्षा सत्र में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर गोला फेंक में न्याय पंचायत से लेकर जनपदीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करता आया है । सौरभ के कोच और कोई नहीं वल्कि उसी विद्यालय के अध्यापक जगत सिंह असवाल हैं , शिक्षक जगत सिंह असवाल ने बताया कि रुद्र पुर में आयोजित अंडर 14 खेल प्रतियोगिता में सौरभ ने गोला फेंक में पहला स्थान हासिल कर अपने विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया है , सौरभ के पिता जयलाल व माता श्रीमति गीता देवी में भी खुशी है , शिक्षक और सौरभ के कोच जगत सिंह असवाल का कहना है कि अब राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments