Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandसमाज के वेहतर निर्माण में पत्रकारिता जगत की अहम भूमिका है- सौरभ...

समाज के वेहतर निर्माण में पत्रकारिता जगत की अहम भूमिका है- सौरभ बहुगुणा

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के जिला सम्मेलन में राज्य गठन से पूर्व पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों को स्थाई मान्यता, चिकित्सा सुविधा सहित पत्रकार हितों की रक्षा की मॉग उठी।

रुद्रप्रयाग-उत्तराखंड पत्रकार यूनियन जनपद इकाई के एक दिवसीय अधिवेशन मे पत्रकार हितों का मुद्दा छाया रहा साथ ही उतकृष्ट कार्य करने वाले जनपद के अधिकारियों को देवभूमि रत्न सम्मान समारोह से भी नवाजा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सूबे के पशुपालन, दुग्ध विकास, सेवायोजन व जिले के प्रभारी मंत्री शौरव वहुगुणा ने कहा कि वेहतर समाज निर्माण में पत्रकारिता की अहम भूमिका रही है, उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के समाधान में पत्रकारों का अमूल्य योगदान सदैव रहा है।
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन का एक दिवसीय जिला सम्मेलन आज स्थानीय अलकनंदा बैंडिंग प्वाइंट में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, सेवायोजन मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया इस अवसर पर मा. जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सहित जिला स्तरीय अधिकारियों व अन्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले स्थानीय लोगों को देवभूमि रत्न सम्मान से भी सम्मानित किया गया।
जिले के प्रभारी मंत्री ने उपस्थित पत्रकार बंधुओं सहित जनपद वासियों को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देते हुये कार्यक्रम के सफल संचालन पर सभी पत्रकार बंधुओं को बधाई दी उन्होंने पत्रकार बंधुओं द्वारा जन सरोकारों से जुड़ी समस्याओं को लगातार प्रकाशित करने पर धन्यवाद दिया। केदारनाथ धाम की ऐतिहासिक यात्रा के सफल संचालन को लेकर प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सराहना करते हुए कहा कि जिलाधिकारी ने ऐसे समय में जनपद का नेतृत्व किया जब वो यहां की परिस्थितियों से अधिक वाकिफ नहीं थे इसके बावजूद उन्होंने कुशल प्रबंधन का परिचय देते हुए ऐतिहासिक यात्रा का सफल संपादन किया। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी उन्होंने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उन्हें जनपद का प्रभारी मंत्री बनाया गया है इसके साथ ही उन्हें कैबिनेट में पशुपालन, सेवायोजन जैसे महत्वपूर्ण दायित्व मिले हैं ऐसे में जनपद व राज्य के विकास में उनके स्तर से निरंतर हरसंभव कोशिश की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए हर क्षेत्र के लोगों का योगदान आवश्यक है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा।
इस अवसर पर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी ने जनपद प्रभारी मंत्री को पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राज्य गठन व जन सरोकारों से जुड़े व अन्य आंदोलनों में पत्रकारों की बड़ी भूमिका रही है। इसके अलावा पत्रकारिता के क्षेत्र में पूर्व से ही बड़ी चुनौतियां रही हैं। उन्होंने राज्य गठन के पूर्व से पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों को स्थायी मान्यता देने के साथ ही उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु स्वास्थ्य कैशलैस कार्ड देने की मांग की। वहीं उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री हरीश जोशी ने भी पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं को लेकर मा. मंत्री को अवगत कराया। कार्यक्रम को रुद्रप्रययाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी ने भी संबोधित किया।
इससे पूर्व जनपद प्रभारी मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर रुद्रप्रयाग मांगल समिति की महिलाओं द्वारा दैणा होंयां खोली का गणेश मांगल गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। वरिष्ठ पत्रकार विनय बहुगुणा ने मुख्य अतिथि जनपद प्रभारी मंत्री के सम्मान में अभिनंदन पत्र पढ़ा। इसके अलावा अन्य पत्रकार बंधुओं द्वारा प्रभारी मंत्री को अंग वस्त्र, श्री केदारनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान पत्रकार बंधुओं ने अपनी समस्याओं को लेकर मा. मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुनीत चौधरी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महावीर सिंह पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, अगस्त्यमुनि नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, कनिष्ठ प्रमुख शशि नेगी, वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी, कैलाश खंडूडी, हरीश गुसांई, भूपेंद्र भंडारी, प्रदीप सेमवाल, दिलबर सिंह बिष्ट, कुलदीप राणा, राजेश भट्ट, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अपर्णा ढौंडियाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजीव सिंह पाल, वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ. संजय तिवारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments