Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandनौ सूत्रीय माँगो को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का कलैक्ट्रैट पर प्रदर्शन, मुख्य...

नौ सूत्रीय माँगो को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का कलैक्ट्रैट पर प्रदर्शन, मुख्य मंत्री को भेजा ज्ञापन

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- अपनी नौ सूत्रीय माँगो को लेकर जनपद आशा संगठन ने कलैक्ट्रैट मे प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा गया।
आशा संगठन की जिलाध्यक्ष कमला राणा के नेतृत्व मे आज जनपद स्तर से आई आशा कार्यकर्ताओं ने आशा वर्करों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, 18000 मासिक मानदेय देने, कार्य कत्रियों को 10 लाख दुर्घटना बीमा देने, रिटायरमेंट पर फंड व पेंसन देने , योग्यता के अनुशार पदोन्नति, रिपोर्ट करने हेतु स्टेशनरी का खर्च देने , यात्रा भत्ता, सहित अपनी नौ सूत्रीय माँगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। आशा कार्य कत्रियों का कहना है कि वर्षो से वे दूर दराज छैत्रों में अपनी सेवाएं दे रही है लेकिन सरकार के स्तर से उनकी माँगो की लगातार अनदेखी की जा रही है। संगठन की जिलाध्यक्ष कमला राणा का कहना है कि कोरोना काल में आशा वर्करों ने अपनी जान की परवाह किये वगैर ग्रामीण छैत्रों में अपनी सेवायें दी लेकिन सरकार ने उनकी हमेशा आशाओं की अनदेखी की जिसे आशा वर्करों में रोष है। प्रदर्शन को उक्रांद ने भी अपना समर्थन दिया। उक्रांद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष डा .आशुतोष भंडारी , वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह फर्स्वाण ने धरना स्थल पर पहुँचकर अपना समर्थन दिया । प्रदर्शन के बाद आशा वर्करों ने कलैक्ट्रैट परिसर में धरना दिया। धरना स्थल से मुख्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर ललिता कठैत, विजया देवी, देवेश्वरी पंवार,आशा सेमवाल, मिनाक्षी देवी, सीमा देवी, रीना देवी,सहित सैकडो आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments