Friday, December 27, 2024
HomeStatesUttarakhandदिवगंत विधायक शैला रानी का पार्थिव शरीर आज शाँय पँहुचेगा अगस्त्यमुनी,...

दिवगंत विधायक शैला रानी का पार्थिव शरीर आज शाँय पँहुचेगा अगस्त्यमुनी, कल कालीमठ रोड के पास त्रिवेणी घाट होगा अंतिम संस्कार

रुद्रप्रयाग- लम्बे समय से बीमार चल रही केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत का निधन हो गया। आज उनके पार्थिव शरीर को देहरादून से उनके अगस्त्यमुनी स्थित आवास लाया जायेगा ओर कल उनकी अंतिम इच्छा के अनुशार कालीमठ रोड के पास त्रिवेणी घाट विद्यापीठ मे उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

बता दें कि केदारनाथ छैत्र की विधायक शैलारानी रावत लम्बे समय से गंभीर बीमारी से लड रही थी। बीमारी के बाबजूद उन्होने विधानसभा चुनाव जीता। जनता के प्रति वे सदैव समर्पित रही। कुछ दिनों पूर्व उनकी तबियत अचानक बिगड गई देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था जहाँ उन्होने कल देर शाँय अन्तिम साँस ली। उनके निधन से रुद्रप्रयाग सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। मिली जानकारी के मुताबिक उनकी इच्छा इच्छानुशार कल उनका अंतिम संस्कार कालीमठ रोड के पास त्रिवेणी घाट पर 11 बजे प्रातःकिया जायेगा। आज उनका पार्थिव शरीर देहरादून स्थित उनके आवास से उनके अगस्त्यमुनी स्थित आवास पर लाया जायेगा। इस बीच भाजपा प्रदेश कार्यालय सहित रुद्रप्रयाग भाजपा कार्यालय में उन्हे श्रदांजलि दी जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments