Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandमहामहिम राज्यपाल उत्तराखंड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उत्कृष्ठ कार्यो के लिए...

महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उत्कृष्ठ कार्यो के लिए डा नरेश चौधरी को विशेष रूप से सम्मानित किया  

हरिद्वार (कुलभूषण )  प्रदेश के राज्यपाल  लैफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह उत्तराखण्ड ने ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष रेडक्रास सचिव डा नरेश चौधरी को अपने मूल दायित्यों के साथ सामाजिक सेवा में भी समर्पित भावना से किये गये उत्कृष्ठ कार्यो के लिए विशेष रुप से सम्मानित किया।
राज्यपाल ने कहा कि अपने मूल दायित्वों का निर्वहण प्रत्येक व्यक्ति करता है। परन्तु जो व्यकि अपने मूल कार्यों के साथ.साथए सामाजिक सेवा में भी समर्पित है विशेष रूप से सम्मान की श्रेणी में आता है । डा० नरेश चौधरी इसके अच्छे उदाहरण है इस प्रकार के सम्मानित होने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन मिलता है। आचार्य बालकृष्ण कुलपति पतंजलि योगपीठ ने भी डा० नरेश चौधरी के सराहनीय कार्यो को प्रशंसा करते हुए कहा कि डा० नरेश चौधरी को जिला प्रशासन   द्वारा जो भी समय समय पर दायित्व दिये जाते है उन सभी को डा नरेश चौधरी मनोयोग से करते है। और सामाजिक सेवा में हमेशा अग्रणी रहते है।  पंचायती बडा उदासीन अखाड़ा के महन्त रघुमुनि ने डाण्नरेश चौधरी द्वारा  कुम्भ मेले में कोराना काल तथा वैक्सीनेशन में की गयी समर्पित सेवा के विशेष रूप उल्लेख करते हुए प्रसंशा की। पतंजलि योगपीठ विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल ने डाण् नरेश चौधरी द्वारा किये सराहनीय कार्यो  की  प्रशंसा करते हुए कहा कि डा० नरेश चौधरी ने समाज के सच्चे समर्पित सेवक के रूप अपनी विशेष पहचान बनाया है। इसके लिए वह सम्मान प्राप्त करने के हकदार है। डा नरेश चौधरीए को सम्मनित होने पर महन्त दामोदर दास महन्त कमलदास महामंडलेश्वर सन्तोषानंद कुलपति संस्कृत विश्वविद्यालय डा दिनेश शास्त्री कुलपति उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय प्रो सुनिल कुमार जोशी जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकार प्रतीक जैन अपर जिलाधिकारी पी० एल शाह एस डी एमण् पूरण सिंह राणा ने विशेष बधाई दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments