Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandगुरुकुल पब्लिक स्कूल भृगुखाल ने 75वाँ गणतंत्र दिवस बड़े हर्षॉल्लास के...

गुरुकुल पब्लिक स्कूल भृगुखाल ने 75वाँ गणतंत्र दिवस बड़े हर्षॉल्लास के साथ मनाया गया

भृगुखाल,  75वा गणतंत्र दिवस गुरुकुल पब्लिक स्कूल भृगुखाल में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधालय अभिभावक समिति के अध्यक्ष श्रीमती रचना नेगी जी ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों सहित श्रीराम दरबार का भव्य आयोजन भी किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक श्री धीरज सिंह जी को माल्या अपर्ण एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।May be an image of 7 people

कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक श्री कपिल रतूड़ी जी, अभिभावक संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री अमरदेव भट्ट जी, सुनील कांत बडोनी जी, श्रीमती ममता रावत जी, श्री आलोक बिष्ट जी, श्रीमती प्रतिमा रावत,श्रीमती मंजू भट्ट, अंकिता बिष्ट , श्री धीरज सिंह खत्री जी सहित अन्य अभिभावक गण उपस्थित थे।

May be an image of 5 people, temple and text

May be an image of 6 people and text

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments