Saturday, March 1, 2025
HomeTrending Nowऑल इण्डिया इन्टर जोनल इन्टर यूनिवर्सिटी हॉकी चैम्पियनशिप मे गुरुकुल कांगडी नेे...

ऑल इण्डिया इन्टर जोनल इन्टर यूनिवर्सिटी हॉकी चैम्पियनशिप मे गुरुकुल कांगडी नेे अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर 5-1 से जीत दर्ज की

हरिद्वार (कुलभूषण) –  ऑल इण्डिया इन्टर जोनल इन्टर यूनिवर्सिटी हॉकी चैम्पियनशिप मे गुरुकुल कांगडी नेे अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर 5-1 से जीत दर्ज की। आज दिनांक 28.02.2025 को दोपहर 12ः00 बजे ए0एम0यू0 अलीगढ तथा गुरूकुल कांगडी विश्ववि़द्यालय के बीच वंदना कटारियॉ हॉकी स्टेडियम परिसर मे खेले गये फाईनल मैच मे पहला फिल्ड गोल 12 वे तथा 17 वे मिनट मे गुरूकुल टीम के फाहद ने गोल को स्कोर मे बदलकर 2-0 की बढत बनाई। मैच के 18 वे मिनट अलीगढ को मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल मे बदल कर धनन्जय प्रजापति ने स्कोर 2-1 किया। इसके गुरूकुल को 40 वे, 56वे तथा 59 मे मिनट मे मिले मौको को टीम गोल मे बदल कर अलीगढ से अन्त मे 5-1 से जीत गई। तीसरे स्थान के लिए महात्मा गांधी काशी यूनिवर्सिटी, वाराणसी तथा बैंगलोर सिटी के बीच प्रातः 11ः00 बजे मैच आरम्भ हुआ। जिसमे संघर्षपूर्ण मुकाबले मे बैंगलोर सिटी ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल मे बदलकर 1-0 से जीत दर्ज की। चैम्पियनशिप मे काशी को चौथा स्थान प्राप्त हुआ।
गुरूकुल कांगडी विश्ववि़द्यालय, हरिद्वार द्वारा आयोजित ऑल इण्डिया इन्टर जोनल इन्टर यूनिवर्सिटी हॉकी चैम्पियनशिप के फाईनल अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो0 हेमलता कृष्णमूर्ति ने कहॉ कि खिलाडी के धैर्य की सबसे बडी परीक्षा खेल मे देखी जाती है। विषम स्थिति मे अन्य सहयोगी खिलाडियों को साथ मे लेकर टीम कैप्टन जिस मनोयोग से खेलता है, वह काबिले तारीफ है। डीन योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय प्रो0 ब्रहमदेव विद्यालंकार ने टीम के ऑल इण्डिया चैम्पियन बनने पर परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से सहयोग देने पर सभी का आभार ज्ञापित किया। उन्होने खिलाडियों के पूरे मैच को देखकर खिलाडियों के पराक्रम की सराहना की।
कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने खिलाडियों को चैम्पियनशिप विजेता बनने तथा उनके परिश्रम की सराहना करते हुये बंधाई एवं शुभकामनाएं दी। अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष डॉ0 अजय मलिक ने किया, कहॉ कि जीत-हार खिलाडी का सबसे बडा उपहार है। जो जीतता है, उसे अगले परिश्रम के साथ तैयार होना पडता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 कपिल मिश्रा तथा डॉ0 धर्मंेन्द्र बालियान द्वारा किया गया। इस अवसर प्रो0 प्रभात कुमार, डॉ0 अजेन्द्र कुमार, यशपाल सिंह राणा, शेखर राणा, आयोजन सचिव दुष्यन्त सिंह राणा, सहसचिव डॉ0 शिवकुमार चौहान, डॉ0 कपिल मिश्रा, डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, गुरूकुल टीम मैनेजर अश्वनी कुमार, मंत्री, आर्य समाज गुरूकुल रमेश चन्द, डॉ0 बिन्दु मलिक, डॉ0 हिमानी शर्मा, अभिमन्यु राणा, सुनील कुमार, सुरेन्द्र सिंह, कुलदीप, राजेन्द्र, शिवा आदि उपस्थित रहे। पारितोषिक वितरण मे बेस्ट गोलकिपर का अवार्ड गुरूकुल के रमनदीप को तथा बेस्ट फारवर्ड का पुरस्कार गुरूकुल के नितिश भारद्वाज को मिला। बेस्ट फुलबैक का पुरस्कार बैंगलोर सिटी के अनन्त को मिला। अलीगढ टीम के आफिशिल अरशद महमूद तथा चिकित्सक प्रो0 गुलाम सरबर हासमी ने आयोजन की प्रशंसा करते हुये इसे यादगार आयोजन बताया। बैंगलोर सिटी के आफिशियलस रामाचन्द्रन ने आयोजन को लाईफ ऑफ प्लेजर तथा यहां खेलने से प्राप्त प्रमाण पत्र जीवन के लिए विशेष महत्व रखेगा।

विजेता टीम के खिलाडियों को व्यक्तिगत गोल्ड तथा चैम्पियन ट्राफी, उपविजेता टीम अलीगढ को ट्राफी तथा सिल्वर मेडल तथा बैंगलोर सिटी के खिलाडियो को कास्ंय पदक प्रदान किये गये। चैम्पियनशिप मे इन्टरनेशलन अम्पायर पंकज त्यागी तथा दीपक चन्द्र जोशी सहित नेशनल अम्पायर एवं टेक्निकल टीम के सदस्य मौ0 जावेद, रूपिन यादव, इमरान, तिबियन खान, खालिद, सौरभ पटवाल, शशिकान्त को भी सम्मानित किया। लाईव स्ट्रिमिंग के लिए ई0यू0एस0आई0 टीम के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। जिला चिकित्सा सुविधा के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उत्तराखंड प्रशासन के सहयोग के लिए सभी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments