Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandगुरुद्वारा पटेल नगर में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया गुरु गोविन्द सिंह जी...

गुरुद्वारा पटेल नगर में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया गुरु गोविन्द सिंह जी का प्रकाश पर्व

Dehradun,

गुरुद्वारा श्री गुरु हरकिशन साहिब, पटेल नगर के तत्वावधान में श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 354 वां पावन प्रकाश पर्व श्रद्धा पूर्वक कथा कीर्तन के रूप में मनाया गया, संगतों ने गुरु महाराज को माथा टेक आर्शीवाद प्राप्त किया l

प्रात: नितनेम के पश्चात भाई देविंदर सिंह ने आसा दी वार का शब्द “तहि प्रकाश हमारा भयो, पटना शहर विखे भव लयो “का गायन किया, हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने कहा गुरु जी का जीवन कर्मवीर, प्रेमवीर, दानवीर, विद्यावीर, क्षमावीर, आदि गुणों से भरपूर था l

भाई अमनदीप सिंह ने शब्द “तू आद पुरख अपरम्परा करता जी “भाई कमलदीप सिंह हजूरी रागी दरबार श्री अमृतसर वालों ने शब्द “तुम हो सब राजन के राजा “एवं भाई सिमरनजीत सिंह हजूरी रागी दरबार श्री अमृतसर वालों ने शब्द “देह शिवा वर मोहे इहे ” का गायन कर संगत को निहाल किया ! कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका l
इस अवसर पर पहचान सेवा संस्थान द्वारा संचालित स्पाइन सेवा केंद्र का अरदास कर उदघाटन किया गया जिसमे कमर, गर्दन, घुटने, कंधा आदि के दर्द का इलाज रिआयती दरों पर किया जायेगा l

इस कार्यक्रम पर गुरुद्वारा प्रधान हरमोहिंद्र सिंह, महासचिव जगजीत सिंह,. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान, गुरबख्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, गुरुद्वारा रेसकोर्स के प्रधान बलबीर सिंह साहनी, अमरजीत सिंह छाबड़ा, अमरजीत सिंह गुलाटी, दलजीत सिंह, करतार सिंह, गगनदीप सिंह भाटिया, जसविंदर सिंह मोठी,
देविंदर सिंह भसीन, रमिंदर पाल रतरा, मदन लाल मल्होत्रा, गुरविंदर सिंह, हरमिंदर सिंह वाधवा आदि उपस्थित थे l

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments