Wednesday, November 27, 2024
HomeStatesUttarakhandविधायक आदेश चौहान ने किया पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी पुस्तकालय का लोकार्पण

विधायक आदेश चौहान ने किया पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी पुस्तकालय का लोकार्पण

हरिद्वार 19 नवम्बर (कुलभूषण ) भौतिकी विभाग में विभागीय पुस्तकालय ष् पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी पुस्तकालयष् का उद्घाटन  विधायक आदेश चौहान एवं कुलपति प्रो रूप किशोर शास्त्री द्वारा संयुक्त रूप में किया गया। इस पुस्तकालय की स्थापना हेतु बी एच ई  एलए रानीपुर विधायक आदेश चौहान  द्वारा रु0 3ण्00 लाख प्रदान किया गया।

समारोह का शुभारम्भ यज्ञ से हुआ एवं समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रो0 रूप किशोर शास्त्री ने पंड़ित गुरुदत्त को आर्य समाज का महान नेता बताया तथा उन्होने कहा कि अल्पआयु में ही उन्होने वैदिक भौतिकी की गूढ समझ विकसित की और पूरे विश्व को वेदों की वैज्ञानिक महत्ता को भी समझाया। मुख्य अतिथि आदेश चौहान ने कहा कि युवा पीढी को अधिक से अधिक भारतीय ज्ञान परम्परा से सम्बन्धित साहित्य का वृहद अध्ययन करना चाहिए। उन्होने सभी से अपने उद्देश्य के प्रति लगन एवं समर्पण से कार्य करने को कहा ताकि भारत के उज्जवल सभी के   भविश्य  का निमार्ण हो सके।

कार्यक्रम में भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो एल पी  पुरोहित ने पंडित गुरुदत्त विधार्थी के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकों की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में उपस्थित प्रो सोमदेव शतांशु एवं प्रो विनय विद्यालंकार ने  सभी छात्रों से संस्कृत में उपलब्ध अद्भुत वैज्ञानिक ज्ञान का अध्ययन करने का अनुरोध किया गया ताकि भारतीय ज्ञान परम्परा की उज्जवल गाथा आम जनमानस तक पहुॅच सके। कार्यक्रम का संचालन डा हेमवती नन्दन ने किया। इस कार्यक्रम में डा मनोज कुमारए डा पवन कुमारए डा हिमांशु गुप्ता डा अजेन्द्र कुमार डा पंकज कुमार पाल नगर निगम पार्षद नागेन्द्र राणा एवं अशोक मेहता सहित शोध एवं स्नातकोत्तर छात्र उपस्थित रहें।

कनखल में धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व

हरिद्वार 19 नवम्बर (कुलभूषण) सिख संप्रदाय के प्रवर्तक गुरु नानक देव  का प्रकाश उत्सव उपनगर कनखल में स्थिति  तीजी पातशाही तप स्थान गुरुद्वारा गुरु  अमर दास सती घाट कनखल में धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया और अरदास की गई तथा कड़ा प्रसाद का भोग चढ़ाया गया ग्रंथि ज्ञानी देवेंद्र सिंह ने गुरु ग्रंथ साहब की अरदास की
कनखल निर्मल संत पुरा आश्रम में प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई प्रभात फेरी आश्रम से शुरू होकर कनखल के मुख्य बाजारों से होती हुई  तीजी पातशाही तप स्थान गुरुद्वारा गुरु  अमर दास सती घाट कनखल में  पहुंची जहां पर श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज के दरबार में मत्था टेका और अरदास की प्रभात फेरी गुरुद्वारे से होती हुई निर्मल संतपुरा आश्रम में आकर वापस समाप्त हुई प्रभात फेरी का जगह जगह श्रद्धालुओं ने स्वागत किया प्रभात फेरी निर्मल संतपुरा के परमाध्यक्ष संत जगजीत सिंह शास्त्री महाराज के नेतृत्व में निकाली गई

प्रभात फेरी के समापन पर संगत को संबोधित करते हुए संत जगजीत सिंह शास्त्री  महाराज ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने समाज को एक नई दिशा दी और समाज में व्याप्त पाखंडों से लोगों को मुक्ति दिलाई उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं ने देश की अखंडता और एकता और सनातन धर्म की रक्षा केे लिए अपना जीवन न्योछावर किया और बलिदान देने से पीछे नहीं हटे
इस अवसर पर बाबा मोहन सिंह संत मनजीत सिंह संत बलजिंदर सिंह डॉक्टर शीलू सिंह भाटिया महेंद्र सिंह हरवीर सिंह कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे इस अवसर पर निर्मल संतपुरा आश्रम में  रोशनी की गई
संत जगजीत सिंह शास्त्री ने बताया कि गुरु पर्व के पावन अवसर पर 21 नवंबर को निर्मल संत पुरा आश्रम के परिसर में स्थित महंत महेंद्र सिंह अपार्टमेंट्स में  पंजाब के अमृतसर से आए रागी कीर्तन दरबार में भाग लेंगे और शब्द कीर्तन की अमृत वर्षा की जाएगी और लंगर का आयोजन किया जाएगाMay be an image of 2 people and people standing
रक्तदान महादान देने और लेने वाले दोनों को लाभ  आदेश चौहान

हरिद्वार 19 नवम्बर कुलभूषण नील फाउंडेशन और हिमालयन हॉस्पिटलए देहरादून के सहयोग से शुक्रवार को सिडकुल में स्थित जेबीएम ग्रुप की नील मेटल प्रोडक्ट्स लिमिटेड में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गयाद्य इस विशेष कार्यक्रम में कंपनी के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 210 यूनिट का रक्त एकत्र किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि रक्त दान महादान है जो लेने वाले के लिए और देने वाले केए दोनो के ही स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है।पइस अवसर पर लोगो का उत्साहवर्धन करने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्लांट हेड  सत्यवीर सिंहए हीरो प्लांट हेड  यशपाल सरदाना डॉक्टर सुनील जोशी कुलपति आयुर्वेद विश्वविद्यालय  रूप किशोर शास्त्री कुलपतिए गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय  अमित बंसल प्लांट हेड एसपी सैनी राहुल वत्स एचआर हेड विवेक आर्य प्रवीन मालिक  जेबी सिंह अनूप सहाय राजेश देशपांडेए आदित्य उपाध्याय आदेश शर्मा मुकेश पांडे भूपेंद्र सिंह सहित कंपनी के अधिकारी उपस्थित  रहेण्

May be an image of 6 people and people sitting

शांतिकुंज में उत्साहपूर्वक मनी गुरु नानक व लक्ष्मीबाई जयंती

हरिद्वार 19 नवम्बर (कुलभूषण)सिख संप्रदाय के प्रथम गुरु नानकदेव जी एवं रानी लक्ष्मी बाई की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गयी। इस अवसर पर शांतिकुंज के पीतवस्त्रधारी साधकों ने जन जागरण रैली निकाली। वरिष्ठ कार्यकर्त्ता शिवप्रसाद मिश्र ने रैली को शांतिकुंज के देवात्मा हिमालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में गुरु नानकदेव के जीवन से जुड़े अनेक प्रसंग एवं रानी लक्ष्मी बाई की वीरता पर स्लोगन दोहराये गये। पीतवस्त्रधारी भाई.बहिन अपने.अपने गले में सद्ग्रंथ लेकर चल रहे थे। जन जागरण रैली हरिपुर कलॉए देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिसर से होते हुए शांतिकुंज के पावन समाधि स्थल पहुची।

अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉण् प्रणव पण्ड्या ने कहा कि गुरु नानक देव जी समाज को जागरुक करने के उद्देश्य सदैव परिव्रज्या करते रहे। गायत्री परिवार प्रमुख ने कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई आदर्श वीरांगना थीं। वे कभी समस्याओं से नहीं घबराई उन्हें अपने कर्तव्य पालन से किसी प्रलोभन ने विमुख नहीं कर सका। वह सदैव अपने पवित्र उद्देश्य की प्राप्ति के लिए आत्मविश्वास से भरी रहीं। गुरु नानक जयंती एवं रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर शांतिकुंज में दीपमहायज्ञ सहित विभिन्न आयोजन संपन्न हुए।May be an image of 10 people, people standing and outdoors

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments