Thursday, December 26, 2024
HomeStatesUttarakhandसड़कों पर उतरे अतिथि शिक्षक, मांग न पूरी होने पर करेंगे अनिश्चितकालीन...

सड़कों पर उतरे अतिथि शिक्षक, मांग न पूरी होने पर करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान तदर्थ नियुक्ति की मांग को लेकर उत्तराखंड के अतिथि शिक्षकों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में विधानसभा कूच किया। कूच के दौरान शिक्षकों को पुलिस ने रिस्पना पुल के पास ही बेरिकेटिंग लगाकर रोक दिया। अतिथि शिक्षक संघ के पदाधिकारी और सदस्य सड़क पर ही धरने पर बैठ गए शिक्षकों ने मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी चेतावनी दी है
आपको बता दें कि पूरे प्रदेश भर में तकरीबन 4 हजार अतिथि शिक्षक है जिन्हें अपने भविष्य को लेकर खतरा बना हुआ है इसीलिए ये तमाम अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर सड़को पर उतर विधानसभा घेराव करने पहुंचे थे |
वहीं अतिथि शिक्षकों के समर्थन में पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों के सड़कों पर होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है इसके साथ ही ये भी कहा कि जब भी प्रदेश के युवाओं के साथ अत्याचार होगा तो मैं उनके साथ हमेसा खड़ा नजर आऊंगा,हालांकि अतिथि शिक्षकों के नियमित करने को लेकर हरीश रावत बोले कि अगर धामी सरकार इन शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति देती है तो हम भी ताली बजा कर सरकार के पीछे खड़े नजर आएंगे कोई राजनीति नही करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments